Free Fire MAX में समय-समय पर इवेंट्स आते रहते हैं। इन इवेंट्स में हिस्सा लेकर कई बार आपको मुफ्त में चीज़ें हासिल करने का मौका मिलता है। Free Fire में टॉप-अप इवेंट चलते रहते हैं और आपके पास यहां डायमंड्स खरीदते हुए मुफ्त में चीज़ें पाने का मौका रहता है।
Free Fire MAX में मुफ्त Katana स्किन और पेट किस तरह हासिल करें?
खिलाड़ियों को Free Fire MAX के टॉप-अप इवेंट से Katana Goldrim Tribute मिल सकता है। इसमें Flash पेट और उसकी स्किन मिल रही है और यह असल में Flash टॉप-अप इवेंट का हिस्सा है।
इवेंट की जानकारी
Flash टॉप-अप की शुरुआत 15 फरवरी 2022 में हुई थी और इसका अंत 3 मार्च 2022 यानी आज होने वाला है। आज खिलाड़ियों के पास इनाम हासिल करने का अंतिम मौका होगा। इनाम के रूप में यह चीज़ें मौजूद हैं:
- Flash पेट - 100 डायमंड्स की खरीदी पर
- पेट की स्किन: Cyber Flash - 300 डायमंड्स की खरीदी पर
- पेट का किन: Festive Flash और Show off action - 500 डायमंड्स की खरीदी पर
Free Fire MAX Promo इवेंट की शुरुआत 25 फरवरी 2022 को हुई थी और इसका अंत भी 3 मार्च 2022 को होगा। आज खिलाड़ियों के पास डायमंड्स खरीदते हुए अलग-अलग तरीके के इनाम हासिल करने का मौका है।
इन स्टेप्स का पालन करें
स्टेप 1: खिलाड़ियों को Free Fire MAX खोलते हुए टॉप-अप के विकल्प में जाना होगा।
स्टेप 2: आपको डायमंड्स खरीदने होंगे ध्यान रखें कि अलग-अलग कीमत के डायमंड्स खरीदने पर अलग-अलग इनाम मिलेंगे।
स्टेप 3: खरीदी होने के बढ़ आपको इवेंट सेक्शन से अपना इनाम हासिल करना है।
दोनों टॉप-अप इवेंट्स आज ही खत्म हो रहे हैं और इसी वजह से आपको जल्द से जल्द इनका फायदा उठाना चाहिए।