Garena Free Fire में 33 कैरेक्टर्स है। हाल ही में बताया गया कि Free Fire ने प्रसिद्ध अमेरिकी कलाकार KSHMR के साथ कोलैब किया है। उनका एक कैरेक्टर आने वाला है जिसका नाम K होगा।
KSHMR ने One More Round नाम का एक आना भी निकाला था और ये Free Fire Booyah Day इवेंट का थीम सॉन्ग भी था।
इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि किस तरीके से आप इस कैरेक्टर को हासिल कर सकते हैं।
Free Fire के K कैरेक्टर को लेने का आसान तरीका
खिलाडियों को फेडेड व्हील में डायमंड्स खर्च करके इस इन-गेम कैरेक्टर को हासिल करना चाहते हैं। एक व्हील में कुल 10 इनाम मौजूद रहते हैं और उसमें से इस कैरेक्टर को पाना काफी मुश्किल है। इसके साथ ही खिलाडी व्हील में से दो इनाम निकाल सकते हैं।
उन्हें चुनने के बाद आप एक समय पर एक इनाम ले सकते हैं। साथ ही ये पूरी तरह से आपके लक पर निर्भर है। एक बार अपने कोई इनाम जीत लिया तो आपको दोबारा वो इनाम नहीं मिलेगा। ऐसे में आपके लिए कैरेक्टर लेने का काफी अच्छा मौका है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire सीजन 18 में रैंक्स पर क्या इनाम मिलेंगे
लकी ड्रॉ की जाती है। सबसे पहले आपको 19 डायमंड्स होते हैं और उसके बाद आपको हर ड्रॉ के निम्नलिखित डायमंड देने पड़ते हैं: 19,19,39,69,99,199,399 डायमंड्स।
इस तरह से आप K कैरेक्टर को ले सकते हाँ और इसका प्रोफेसर बंडल आपको 862 डायमंड्स या उससे कम में मिल जाएगा जो Free Fire में अन्य कैरेक्टर्स से काफी कम है। ध्यान रहें कि ये फेडेड व्हील सिर्फ 22 अक्टूबर तक ही उपलब्ध है।
K की खासियत मास्टर ऑफ ऑल है और इसमें दो अलग-अलग मोड्स है। पहला जिउ-जित्सु मोड है वहीं दूसरा फिजियोलॉजी मोड है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में ग्लू वॉल को सही तरह से उपयोग करने के 3 तरीके