Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में OB44 अपडेट की एंट्री देखने को मिल गई है। हर अपडेट की तरह इस बार भी नए फीचर्स के साथ एक फ्री इवेंट को जोड़ा गया है। इसमें हिस्सा लेकर आप जबरदस्त इनाम मुफ्त में हासिल कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उसी को लेकर बात करेंगे।
Free Fire MAX में नए इवेंट द्वारा मुफ्त में लिजेंड्री गन स्किन कैसे हासिल करें?
Free Gun Skin नाम का इवेंट 17 अप्रैल 2024 को अपडेट आने के बाद ही शामिल किया गया है। इसमें हिस्सा लेकर आप मुफ्त में लिजेंड्री गन स्किन पा सकते हैं। यह इवेंट 23 अप्रैल 2024 तक चलने वाला है। अभी खिलाड़ियों के पास इवेंट में हिस्सा लेने के लिए पर्याप्त समय है। आपको AUG- Party Animal स्किन मिलेगी।
नीचे दिए गए टास्क पूरे करके आप इनाम हासिल कर सकते हैं:
- 8 मैच खेलने पर रैंडम लोडआउट लूट क्रेट मिलेगी।
- 16 मैच खेलने पर 1000 गोल्ड कोइंस मिलेंगे।
- 24 मैच खेलने पर 3 आर्मर क्रेट मिल जाएंगी।
- 36 मैच खेलने पर आर्मर क्रेट प्ले कार्ड (7 दिन के लिए) मिलेगा।
- 40 मैच खेलने पर Aug- Party Animal स्किन मिल जाएगी।
अच्छी बात यह है कि आप बैटल रॉयल, क्लैश स्क्वाड या कोई अन्य मोड भी खेल सकते हैं। अभी इवेंट के समापन में लगभग एक हफ्ता है। ऐसे में आप आसानी से इतने दिनों में 40 मैच खेलकर शानदार गन स्किन पा सकते हैं।
Free Gun Skin इवेंट में हिस्सा लेकर मुफ्त इनाम कैसे पाएं?
इवेंट में हिस्सा लेने और इनाम पाने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करें:
स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और लॉगिन करें।
स्टेप 2: आपको किसी भी मोड में 40 मैच खेलने हैं। आप इवेंट सेक्शन में जाकर प्रोग्रेस चेक कर सकते हैं।
स्टेप 3: टास्क पूरा करने के बाद इवेंट सेक्शन में जाएं।
स्टेप 4: Free Gun Skin नाम का इवेंट दिखेगा, उसपर क्लिक करें।

स्टेप 5: सभी इनामों के पास आपको क्लेम का बटन दिखेगा, उसे चुनें। इनाम आपके अकाउंट में साथ जुड़ जाएगा।