Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में हाल ही में Evo Vault नाम का लक रॉयल आया है। इसकी पहले भी एंट्री होती आई है। इस लक रॉयल में लिजेंड्री गन स्किन्स मिलती हैं। इस इवेंट की शुरुआत 30 अक्टूबर 2023 को हुई थी और यह इवेंट 14 नवंबर 2023 तक चलने वाला है। इस इवेंट में आपके पास Groza Bang! Popblaster, Thompson Cindered Colossus, FAMAS Demonic Grin और M1887 Sterling Conqueror स्किन पाने का मौका होगा। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि स्किन किस तरह से हासिल की जा सकती है।
Free Fire MAX में Evo Vault द्वारा लिजेंड्री गन स्किन्स किस तरह से हासिल करें?
Evo Vault इवेंट में हिस्सा लेने के लिए डायमंड्स की जरूरत होगी। एक स्पिन की कीमत 20 डायमंड्स है और आप 10+1 स्पिन का पैक 200 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। अगर आपके पास डायमंड्स अकाउंट में मौजूद हैं, तो नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करें:
- स्टेप 1: अपने फोन को खोलें और इसमें गेम शुरू करें।
- स्टेप 2: Luck Royale सेक्शन में जाएं और यहां आपको कई अलग-अलग विकल्प दिखेंगे।
- स्टेप 3: Evo Vault के बैनर पर क्लिक करना है और नए लक रॉयल का इंटरफेस आ जाएगा।
- स्टेप 4: आपको डायमंड्स खर्च करने हैं और किस्मत रही, तो फिर आपको इनाम मिल जाएगा
स्किन मिलने के बाद उसे क्लेम करें और फिर आप Evo Gun सेक्शन में जाकर उसे अप्लाई कर सकते हैं।
Free Fire MAX के Evo Vault में कितने डायमंड्स खर्च होंगे?
डेवलपर्स ने साफ तौर बताया है कि एक गन स्किन पाने के लिए आपको लगभग 50 स्पिन या उससे कम लगेंगे। इसका सीधा अर्थ है कि आपको 20 डायमंड्स के एक स्पिन के हिसाब से 1,000 डायमंड्स लगेंगे। अगर आप 10+1 स्पिन का पैक खरीदते हैं, तो फिर स्किन आपको थोड़ी सस्ती पड़ेगी। चारों स्किन खरीदने के लिए आपको लगभग 4000 डायमंड्स लग सकते हैं।