Free Fire MAX में समय-समय पर नए टॉप-अप इवेंट्स आते हैं। हर एक इवेंट के लिए फैंस उत्साहित रहते हैं क्योंकि डायमंड खरीदने पर इनाम मिलते हैं। इस बार Galaxy Hyperbook नाम का इवेंट भारतीय सर्वर पर आया है। आप यहां से कई शानदार चीज़ें हासिल आकर सकते हैं। 19 नवंबर से इसकी शुरू हो गई है और यह 24 नवंबर 2022 तक चलेगा।
Free Fire MAX में नया Galaxy Hyperbook टॉप-अप इवेंट आया
Free Fire MAX में नया टॉप-अप इवेंट शुरू हुआ है और इस इवेंट के लिए हर कोई बहुत ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहा है। इसमें आपको डायमंड्स खरीदने पर दो तगड़े इनाम मिलेंगे। आपको बता दें कि इसमें अवतार, बैनर और खास Hyperbook है। आपको इनाम पाने के लिए इतनी खरीदी करने पड़ेगी:
- 100 डायमंड्स खरीदने पर मुफ्त FFWS Iceblue अवतार और FFWS Iceblue बैनर
- 300 डायमंड्स खरीदने पर मुफ्त Galaxy Hyperbook
अगर आप दोनों चीज़ें हासिल करना चाहते हैं, तो फिर 300 डायमंड्स में दोनों चीज़ें मिल जाएगी। Galaxy Hyperbook इनाम में मिल रही यही और यह एक बड़ी चीज़ है क्योंकि इससे आपके पास 8 लिजेंड्री आयटम्स हासिल कर पाएंगे।
डायमंड्स खरीदने पर इनाम मिलेगा
आपको Hyperbook हासिल करने के लिए इन स्टेप्स का पालन करना होगा:
स्टेप 1: Free Fire MAX खोलें और यहां पर डायमंड्स के सेक्शन पर जाएं।
स्टेप 2: आपको एक डायमंड पैक चुनना है और फिर पेमेंट की मेथड पूरी करनी है।
स्टेप 3: डायमंड्स अकाउंट में दिखाने लग जाए, तो फिर इवेंट के पेज पर जाकर आपको Hyperbook टॉप अप सेक्शन पर जाना होगा। यह ाको FFWS 2022 टैब में मिलेगा।
स्टेप 4: क्लेम बटन पर क्लिक करें और इनाम आपके पास क्रेडिट हो जाएगा।
आपके पास Hyperbook द्वारा 8 लिजेंड्री इनाम पाने का मौका रहेगा।