Free Fire MAX में समय-समय पर टॉप-अप इवेंट्स आते रहते हैं। इन इवेंट्स में हिस्सा लेकर आप डायमंड्स खरीद सकते हैं और इसके साथ आपको कुछ शानदार इनाम भी मिलते हैं। इस समय गेम के अंदर Ramadan 2022 का इवेंट चल रहा है और यहां आप डायमंड्स की खरीदी पर एक खास इमोट हासिल कर सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में चीज़ें पाने के तरीकों पर नजर डालेंगे।
Free Fire MAX में खास इमोट किस तरह हासिल करें?
Ramadan टॉप-अप इवेंट की कल शुरुआत हुई थी और इसमें हिस्सा लेकर आप दो शानदार लेजेंड्री इनाम हासिल कर सकते हैं। डायमंड्स की खरीदी पर Booyah Sparks इमोट और Emerald Slicer उपलब्ध हो जाएगा। आपको नीचे बताई दी डायमंड्स की संख्या का टॉप-अप करना होगा:
- Emerald Slicer - 200 डायमंड्स के टॉप-अप पर
- 'Booyah Sparks' इमोट - 500 डायमंड्स के टॉप-अप पर
यह दोनों ही आयटम्स को 500 डायमंड्स के टॉप-अप पर पाया जा सकता है और यह एक अच्छी चीज़ है।
आप इस तरीके से दोनों इनाम हासिल कर सकते हैं:
स्टेप 1: Free Fire MAX खोलें और डायमंड्स के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 2: 'Top Up' को चुनने के बाद डायमंड्स की कीमत दिखाई देगी।
स्टेप 3: दोनों इनाम हासिल करने के लिए '520' डायमंड्स का टॉप-अप करें।
स्टेप 4: कई तरीकों से आप पेमेंट कर सकते हैं।
पेमेंट होने के बाद दोनों इनाम आपके लिए मुफ्त में उपलब्ध हो जाएंगे। आप इन आयटम्स को इवेंट में जाकर कलेक्ट कर सकते हैं और बाद में फिर अपने हिसाब से कभी भी वॉल्ट के अंदर से इस्तेमाल कर सकते हैं।
नोट: भारत में Free Fire उपलब्ध नहीं है और इसी वजह से आपको MAX वर्जन खेलना चाहिए।