Garena Free Fire Max में टॉप-अप इवेंट गेम का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसके आलावा गेमर्स इस इवेंट का उपयोग करके लिजेंड्री और रेयर इनाम को आसानी से बिना डायमंड्स खर्च करके प्राप्त कर सकते हैं। सभी इवेंट की मांग होती है की गेमर्स इन-गेम स्टोर सेक्शन से भारी संख्या में डायमंड्स का टॉप-अप करें।
वर्तमान में गरेना फ्री फायर मैक्स के अंदर Goldrim टॉप-अप इवेंट को 04 मई 2022 को शामिल किया गया था। ये इवेंट 11 मई 2022 तक चलने वाला है। गेमर्स Gldrim Arc और Gldrim King Backpack स्किन को 200 डायमंड्स और 500 डायमंड्स के टॉप-अप में अनलॉक कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में लिजेंड्री रिवॉर्ड कैसे प्राप्त करें, बताने वाले हैं।
Free Fire Max में डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में लिजेंड्री रिवॉर्ड कैसे प्राप्त करें?
Godrim इवेंट का उपयोग करके डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें और लिजेंड्री आइटम को मुफ्त में कैसे अनलॉक करें। खिलाड़ियों को नीचे स्टेप-बाय-स्टेप डिटेल्स दी गई है।
स्टेप 1: खिलाड़ियों को लॉबी स्क्रीन पर डायमंड का बटन दिख जाएगा। उस बटन पर क्लिक करके अंदर जाए।
स्टेप 2: उसके बाद खिलाड़ियों को डायमंड्स टॉप-अप के विकल्प दिख जाएंगे।
- 100 डायमंड्स – 80 रूपये में
- 310 डायमंड्स – 250 रूपये में
- 520 डायमंड्स – 400रूपये में
- 1080 डायमंड्स – 800 रूपये में
- 2180 डायमंड्स 1600 रूपये में
- 5600 डायमंड्स – 4000 रूपये में
स्टेप 3: गेमर्स अपनी पसंद के अनुसार किसी भी टॉप-अप विकल्प का चयन करें। कीमत के अनुसार भारतीय तरीके से पेमेंट करें।
Goldrim इवेंट से लिजेंड्री इनाम कैसे कलेक्ट करें?
स्टेप 1: इवेंट के मुताबिक इन-गेम से डायमंड्स का टॉप-अप करने के बाद खिलाड़ियों को Goldrim इवेंट पर जाना पड़ेगा।
स्टेप 2: राइट साइड में कलेक्ट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: ये इनाम खिलाड़ियों को प्राप्त हो जाएंगें।