Free Fire MAX के नए इवेंट में हिस्सा लेकर लेजेंड्री स्किन्स किस तरह हासिल करें?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में नया Holi इवेंट आया है जहां आपको रोज़ लॉगिन करने पर गन स्किन्स मिल सकती है। आप इस इवेंट में हिस्सा लेकर मुफ्त में कुछ समय के लिए लेजेंड्री गन स्किन्स हासिल कर सकते हैं।

Ad

Free Fire MAX के Holi इवेंट में लेजेंड्री गन स्किन मौजूद है

youtube-cover
Ad

9 मार्च को Free Fire MAX में नए इवेंट की शुरुआत देखने को मिली। दरअसल, खिलाड़ी हर दिन लोग-इन करने पर ट्रायल में गन स्किन हासिल कर सकते हैं। आपको लगातार 5 दिनों तक लोग-इन करना होगा क्योंकि यह इवेंट 13 मार्च 2022 तक चलेगा। आप इसी के चलते इनाम हासिल कर सकते हैं। इसमें आपको हर दिन लोग-इन करना होगा।

अभी 14 गन स्किन्स मौजूद है (Image via Garena)
अभी 14 गन स्किन्स मौजूद है (Image via Garena)

खिलाड़ियों को Holi इवेंट में हिस्सा लेने पर यह गन्स मिलेगी:

Ad
  • पहले दिन लॉगिन करने पर मुफ्त M79 स्किन – Demolitionist (7 दिन) and AN94 – Spikey Spine (7 दिन)
  • दूसरे दिन लॉगिन करने पर मुफ्त MP5 स्किन – Demolitionist (7 दिन) and M79 – Hipster Bunny (7 दिन)
  • तीसरे दिन लॉगिन करने पर मुफ्त M1014 स्किन – Demolitionist (7 दिन) and AWM – Duke Swallowtail (7 दिन)
  • चौथे दिन लॉगिन करने पर मुफ्त AUG स्किन – Party Animal (7 दिन) and P90 – Rebel Academy (7 दिन)
  • अंतिम दिन लॉगिन करने पर मुफ्त Woodpecker स्किन – Party Animal (7 दिन) and SCAR – Mystic SCAR (7 दिन)

इनाम हासिल करने के लिए स्टेप्स

आप इन आसान स्टेप्स का उपयोग करते हुए इवेंट में हिस्सा लेकर कुछ समय तक गन स्किन हासिल कर सकते हैं:

स्टेप्स 1: आपको अपने Free Fire एकाउंट से साइन करना होगा और इसके बाद आप इवेंट वाले विकल्प में जा पाएंगे।

आपको हर दिन लोग-इन करने के लिए क्लीक करना है (Image via Garena)
आपको हर दिन लोग-इन करने के लिए क्लीक करना है (Image via Garena)

स्टेप 2: Happy Holi 2022 इवेंट के अंदर आपको Daily Login 1 नाम का विकल्प मिलेगा।

Ad

स्टेप 3: आपको क्लेम में बटन पर क्लिक करना है और फिर आपको गन स्किन्स मिल जाएगी।

आप आर्मरी के विकल्प में जाकर इन स्किन्स को लगा सकते हैं और अगले 7 दिनों तक इसका बेहतर तरीके से उपयोग कर पाएंगे।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications