Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में लगातार नए इवेंट्स आते हैं। हाल ही में Little Monster Wall इवेंट देखने को मिला था और यहां से आप एक बेहतरीन ग्लू वॉल स्किन पा सकते हैं। इवेंट नया है और इसी वजह से कई सारे लोगों को इसमें हिस्सा लेने का तरीका पता नहीं है। इस आर्टिकल में हम गेम में आई नई ग्लू वॉल स्किन को पाने के तरीके को लेकर बात करेंगे और यह भी जानेंगे कि आपको कितने डायमंड्स की जरूरत होगी।
Free Fire MAX में नई Little Monster ग्लू वॉल स्किन किस तरह से हासिल करें?
Free Fire MAX में Little Monster ग्लू वॉल स्किन हासिल करने के लिए इन स्टेप्स का पालन करें:
- स्टेप 1: आपको डायमंड इवेंट सेक्शन में जाना है।
- स्टेप 2: Little Monster Wall को चुनें।
- स्टेप 3: डायमंड्स खर्च करके लॉक्स को चुनें। आपको यह प्रक्रिया इनाम नहीं मिलने तक जारी रखनी है।
इनाम मिलने के बाद आप इन्वेंट्री द्वारा इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
Little Monster ग्लू वॉल स्किन हासिल करने के लिए कितने डायमंड्स की जरूरत होगी?
Little Monster ग्लू वॉल स्किन पाने के लिए आपको अधिकतम 575 डायमंड्स की जरूरत होगी। हर एक स्पिन के साथ कीमत बढ़ती जाती है। आपको बता दें कि इस तरह की कीमत रहने वाली है:
- पहला लॉक - 9 डायमंड्स
- दूसरा लॉक - 19 डायमंड्स
- तीसरा लॉक - 49 डायमंड्स
- चौथा लॉक - 99 डायमंड्स
- पांचवां लॉक - 399 डायमंड्स
डायमंड्स का खर्च किस्मत पर निर्भर है। आपको शुरुआत में भी मुख्य आयटम मिल सकता है, या आपको 5 बार लॉक खोलने भी पड़ सकते हैं। आपको बाकी के चार लॉक्स में भी शानदार इनाम मिलेंगे। हालांकि, ज्यादा चांस यही होंगे कि चौथे या पांचवें लॉक में ही इनाम मौजूद रहेगा।