Free Fire Max की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स है। इस करेंसी को खरीदने के लिए खिलाड़ियों को अपने जेब से भारतीय पैसे खर्च करने पड़ते हैं। डायमंड्स का इस्तेमाल करके गेमर्स ऑउटफिट बडंल, स्किन्स, कॉस्मेटिक आइटम को प्राप्त कर सकते हैं।
गेम के अंदर डेवेल्पर्स हर महीने सीजन पास जोड़ते रहते हैं, और गेम के अंदर एलीट पास सीजन 49 को जून में रिलीज किया गया था। हालांकि, गेमर्स इस पास को प्राप्त करके एक्सक्लूसिव और एक्सपेंसिव रिवॉर्ड जीत सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में एलीट पास सीजन 49 के लिए कम कीमत में डायमंड्स कैसे खरीदें, बताने वाले हैं।
Free Fire Max में एलीट पास सीजन 49 के लिए कम कीमत में डायमंड्स कैसे खरीदें?
Free Fire Max में डायमंड्स को प्रत्येक प्लेयर्स नहीं खरीद सकता है। क्योंकि, ये काफी एक्सपेंसिव करेंसी है। डेवेल्पर्स ने गेम के अंदर खिलाड़ियों को दो तरह की करेंसी प्रदान की है। साप्ताहिक मेंबरशिप और मासिक मेंबरशीप आदि। इन दोनों का उपयोग करके डायमंड्स को खरीद सकते हैं। गेमर्स मेंबर शीप में मिलने वाले आइटम की डिटेल्स नीचे दी गई है:
साप्ताहिक मेंबरशीप
- डायमंड्स इनाम : 450 डायमंड्स (100 तुरंत, 350 कलेक्ट करें- 50 डायमंड्स हर दिन)
- स्पेशल साप्ताहिक मेंबर आइकन
- डिस्काउंट स्टोर प्रिविलेज
- 8x यूनिवर्सल EP बैज
- सेकंड चांस
मासिक मेंबरशीप
- डायमंड्स इनाम: 2600 डायमंड्स (500 तुरंत, 2100 कलेक्ट रखें- 70 डायमंड्स हर दिन)
- स्पेशल मासिक मेंबर आइकन
- डिस्काउंट स्टोर प्रिविलेज
- 5x सेकड़ चांस)
- 60x यूनिवर्सल EP बैज
- वेपन स्किन गिफ्ट बॉक्स (30-गन स्किन)
स्टेप 1: गेमर्स को स्टार्ट बटन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद फ्री फायर मैक्स गेम चालू करके टॉप-अप बटन पर क्लिक करें। उसके बाद लेफ्ट साइड में खिलाड़ियों को मेंबरशीप बटन पर टच करना पड़ेगा।
स्टेप 2: खिलाड़ियों को स्क्रीन पर दो अलग-अलग मेंबरशीप के आइकन दिख जाएंगे। उसके बाद खिलाड़ियों को अपनी पसंद के साथ किसी भी एक मेंबरशीप को टच करके कीमत के मुताबिक भारतीय तरीके से पेमेंट करना होगा।