Free Fire MAX में Luna कैरेक्टर को मुफ्त में किस तरह से हासिल करें?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में थोड़े समय पहले Luna नाम का कैरेक्टर आया था। असल में यह थाई की अभिनेत्री Urassaya Sperbund उर्फ Yaya Urassaya पर आधारित है। यह कैरेक्टर अब आखिर LINK सिस्मट में उपलब्ध हो गया है। इस आर्टिकल में हम उसे हासिल करने के तरीके के बारे में बात करेंगे।


Free Fire MAX में Luna कैरेक्टर को मुफ्त में पाने का तरीका

Luna नया कैरेक्टर है (Image via Garena)
Luna नया कैरेक्टर है (Image via Garena)

Luna Free Fire MAX में नया कैरेक्टर है, जिसे LINK फीचर में शामिल किया गया है। इसमें आप नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करके Luna कैरेक्टर को हासिल कर सकते हैं:

स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने डिवाइस पर खोलें।

स्टेप 2: अपने आधिकारिक अकाउंट से लॉगिन करें।

स्टेप 3: आपको "Character" बटन पर क्लिक करना है।

आपको LINK बटन पर क्लिक करना होगा (Image via Garena)
आपको LINK बटन पर क्लिक करना होगा (Image via Garena)

स्टेप 4: Luna कैरेक्टर को चुनना है और फिर "LINK" बटन पर क्लिक करना है। यह "Obtain" के अंदर रहेगा।

"Relink" बटन पर क्लिक करें (Image via Garena)
"Relink" बटन पर क्लिक करें (Image via Garena)

स्टेप 5: "Relink" बटन पर क्लिक करें।

"Confirm" करें (Image via Garena)
"Confirm" करें (Image via Garena)

स्टेप 6: आपको "Confirm" बटन पर क्लिक करना होगा।

The LINK system offers two ways to register progress (Image via Garena)

LINK सिस्टम के लिए रजिस्ट्रेशन करें (Image via Garena)

स्टेप 7: आपका लक्ष्य 13,500 LINK पॉइंट्स तक पहुंचना होगा। आपको मैच खेलने हैं और गोल्ड को एक्सचेंज करना है।

हर दिन की लिमिट रहती है (Image via Garena)
हर दिन की लिमिट रहती है (Image via Garena)

स्टेप 8: आपको पहली बार 200 गोल्ड की जरूरत होगी और इससे आपको 100 LINK पॉइंट्स मिल जाएंगे। बाद में कीमत धीरे-धीरे कीमत बढ़ जाएगी। यह कीमत रहेगी:

  • पहले मौके पर - 200 गोल्ड कोइंस से 100 LINK पॉइंट्स हासिल करें।
  • दूसरे मौके पर - 400 गोल्ड कोइंस से 100 LINK पॉइंट्स हासिल करें।
  • तीसरे मौके पर - 600 गोल्ड कोइंस से 100 LINK पॉइंट्स हासिल करें।
  • चौथे मौके पर - 1000 गोल्ड कोइंस से 100 LINK पॉइंट्स हासिल करें।
  • पांचवें मौके पर - 1500 गोल्ड कोइंस से 100 LINK पॉइंट्स हासिल करें।
आपको पेमेंट करनी है (Image via Garena)
आपको पेमेंट करनी है (Image via Garena)

3,700 गोल्ड आपको हर दिन 500 LINK पॉइंट्स हासिल करने पर पे करने होंगे। आप मैच खेलकर 1500 पॉइंट्स की लिमिट तक भी जा सकते हैं। सुबह 4 बजे टास्क रिसेट होता है।

Luna की कीमत स्टोर में ज्यादा है (Image via Garena)
Luna की कीमत स्टोर में ज्यादा है (Image via Garena)

Luna की कीमत स्टोर में 499 डायमंड्स है और इसी कारण लिंक सिस्टम से आप मेहनत करके इसे हासिल कर सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications