Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में Miraculous Fist इवेंट जोड़ दिया गया है। इसमें खिलाड़ियों को ताकतवर Fist स्किन्स और शानदार रिवॉर्ड्स मिल रहे हैं, जिन्हें लक रॉयल में जाकर स्पिंस करके प्राप्त कर सकते हैं। प्राइज पूल में खिलाड़ियों को बैकपैक स्किन, ग्रेनेड स्किन और वेपन लूट क्रेट भी मिलेंगे। यह इवेंट दो सप्ताह तक चलेगा, जिसमें डायमंड्स करेंसी को खर्च करके आयटम्स को प्राप्त कर पाएंगे। खैर, इस आर्टिकल में हम Fist स्किन, बैकपैक और अन्य आयटम्स को खरीदने की पूरी जानकारी बताएंगे।Free Fire MAX में Miraculous Fist, बैकपैक और अन्य आयटम्स को कैसे हासिल करें? View this post on Instagram Instagram PostFree Fire MAX में Miraculous Fist फेडेड व्हील इवेंट 17 अक्टूबर 2023 से 30 अक्टूबर 2023 तक चलेगा। इन सभी स्किन्स में खिलाड़ियों को खास इफेक्ट देखने को मिलेगा, जो खिलाड़ियों को बहुत ज्यादा प्रभावित करेगा।इस फेडेड व्हील में 10 रिवॉर्ड्स मौजूद हैं, जिसमें से दो नापसंद इनाम को हटाना होगा। उसके बाद स्पिंस करके प्राइज पूल से रिवॉर्ड्स को प्राप्त कर पाएंगे। नीचे प्राइज पूल की जानकारी दी गई है:Miraculous Fist स्किन2x मैजिक क्यूब फ्रैग्मेंट2x Wilderness Hunter वेपन लूट क्रेटग्रेनेड – Pineapple Fizz3x Supply क्रेटMiraculous बैकपैक3x Armor क्रेट2x Flaming Red वेपन लूट क्रेटClear Skies (पैराशूट)3x पेट फूडहर एक स्पिन के बाद डायमंड्स खर्च करने की कीमत बढ़ जाएगी। आपको बता दें कि पहले स्पिन की कीमत 9 डायमंड्स होगी और फिर कीमत बढ़ते हुए इस प्रकार चलेगी, जिसमें 19, 39, 69, 99, 149, 199 और 499 डायमंड्स शामिल हैं। इन सभी स्पिंस में खिलाड़ियों के कुल 1082 डायमंड्स खर्च होंगे और प्राइज पूल से रिवॉर्ड्स को प्राप्त कर पाएंगे।Free Fire MAX में फेडेड व्हील को कैसे एक्सेस करें?गेम के अंदर फेडेड व्हील से आयटम्स को पाना आसान होता है। यहां पर दी गई स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:फेडेड व्हील (Image via Garena)स्टेप 1: स्मार्टफोन में Free Fire MAX गेम को खोलना होगा। लक रॉयल में जाकर Miraculous Fist फेडेड व्हील का चयन करें।स्टेप 2: प्लेयर्स दो नापसंद इनाम का चयन करके निकाल दें।स्टेप 3: कन्फर्म करने के बाद स्क्रीन पर 8 आयटम्स का सेक्शन खुल जाएगा।स्टेप 4: प्लेयर्स को स्पिन करने का विकल्प दिख जाएगा। डायमंड्स खर्च करके आयटम्स को प्राप्त कर सकते हैं।