Free Fire MAX में Monster Clubbing समेत अन्य इमोट्स किस तरह से हासिल करें?

Free Fire MAX का Emote Capsule इवेंट (Image via Garena)
Free Fire MAX का Emote Capsule इवेंट (Image via Garena)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में लगातार अलग-अलग इवेंट आते हैं, जहां आप डायमंड्स खर्च करके ढेरों आयटम्स पा सकते हैं। अभी Emote Capsule नाम का इवेंट आया है और यहां से ढेरों इमोट्स हासिल किए जा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि Monster Clubbing समेत लिजेंड्री इमोट्स किस तरह हासिल कर सकते हैं।


Free Fire MAX के Emote Capsule इवेंट में कौन-कौन से लिजेंड्री इमोट्स हैं?

आपको स्पिन करके स्टार कैप्सूल बॉल हासिल करनी होगी और इस ग्रैंड प्राइज़ में यह इमोट्स मौजूद हैं:

  1. Monster Clubbing इमोट
  2. Hello! इमोट
  3. Power of Money इमोट
  4. Challenger इमोट
  5. Dangerous Game इमोट

इसके अलावा एक्सचेंज सेक्शन से अन्य इमोट्स भी पाए जा सकते हैं।


Free Fire MAX में Monster Clubbing समेत अन्य इमोट्स किस तरह से हासिल करें?

इमोट कैप्सूल का विकल्प चुनें (Image via Garena)
इमोट कैप्सूल का विकल्प चुनें (Image via Garena)

आपको नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करना होगा:

स्टेप 1: Diamond इवेंट के सेक्शन में जाएं और Emote Capsule चुनें।

स्टेप 2: आपको डायमंड्स खर्च करके स्पिन करने होंगे और आपको इसके बदले कैप्सूल बॉल्स मिलेंगी। आपको उन्हें जमा करना है और यह चीज़ आपको स्टार कैप्सूल बॉल नहीं मिलने तक करनी है। इस बॉल के हासिल होते ही आपको मुख्य इनाम मिल जाएगा, जिसमें Monster Clubbing या कोई अन्य इमोट हो सकता है।

स्टेप 3: आपको रिफिल बटन पर क्लिक करना है और फिर आप आगे भी स्पिन कर पाएंगे।

अच्छी बात यह है कि जमा की गई कैप्सूल बॉल्स को आप आसानी से एक्सचेंज करके ढेरों तगड़े इनाम पा सकते हैं।


Free Fire MAX के इमोट कैप्सूल इवेंट में मुख्य इनाम पाने के लिए कितने डायमंड्स खर्च करने पड़ेंगे?

youtube-cover

आपको Monster Clubbing इमोट जैसा तगड़ा इनाम पाने के लिए लगभग 1,000 से 1,500 डायमंड्स तक के स्पिन करने होंगे। हालांकि, यह पूरी तरह से किस्मत पर आधारित है।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now