Free Fire MAX में हर कोई समय-समय पर नाम बदलने की इच्छा रखता है क्योंकि ट्रेंड्स के हिसाब से नाम बदलते रहते हैं। हालांकि, नाम बदलने के लिए 390 डायमंड्स लगते हैं। इसमें आपको नेम चेंज कार्ड मिलता है। हालांकि, कम कीमत में भी नेम चेंज कार्ड पाने का तरीका है। इसके लिए अगर आप किसी गिल्ड में शामिल हैं, तो वहां से कलेक्ट किए हुए 200 गिल्ड टोकन्स आपके पास होने चाहिए। इसके बाद आपको कुल 39 डायमंड्स ही खर्च करने होंगे।
Free Fire MAX में सिर्फ 39 डायमंड्स में नेम चेंज कार्ड किस तरह से हासिल करें?
नेम चेंज कार्ड आसानी से उपलब्ध नहीं होता है। इसके लिए आपको इन गेम स्टोर डायमंड्स खर्च करके इसे हासिल करना होता है। दरअसल, आप इसे कम कीमत में स्टोर में जाकर हासिल कर सकते हैं। आपको गिल्ड टोकन टैब में मौजूद "रिडीम" सेक्शन में जाना है। अगर आपके पास 200 गिल्ड पॉइंट्स हैं, तो फिर 39 डायमंड्स में नेम चेंज कार्ड उपलब्ध रहेगा। आप वहां से कार्ड को रिडीम कर सकते हैं।
कई लोगन को अभी तक सही तरीका समझ नहीं आया होगा। आप नीचे दी गई स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:
स्टेप 1: आपको Free Fire MAX का नया वर्जन खोलना है।
स्टेप 2: अपने अकाउंट से साइन इन करना है और स्क्रीन पर टैप करके गेम को खोलना है।
स्टेप 3: Free Fire MAX को खोलने के बाद गिल्ड के सेक्शन में जाएं। आपको वहां गिल्ड टोकन्स चेक करने हैं। अगर गिल्ड टोकन्स पर्याप्त हैं, तो फिर आगे की प्रक्रिया को फॉलो करें।
सरटेप 4: आपको स्टोर में रिडीम सेक्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करें। इसमें "Guild Token" के टैब में जाएं।
स्टेप 6: नेम चेंज कार्ड को चुनें और फिर 39 डायमंड्स और 200 गिल्ड टोकन्स खर्च करके कार्ड खरीद लें। यह तुरंत आपके अकाउंट में आ जाएगा।
रिडीम सेक्शन के अलावा यह कार्ड कई बार टाइम लिमिटेड इवेंट्स में भी आता है। आप वहां से भी नेम चेंज कार्ड हासिल कर पाएंगे।