Free Fire MAX में किसी को भी उसके इन-गेम नेम (IGN) के कारण पहचाना जाता है। इसी कारण हर कोई अनोखा नाम रखना चाहता है। कई बार प्लेयर्स अपने नाम में बदलाव करना चाहते हैं। हालांकि, इसके लिए नेम चेंज कार्ड की जरूरत पड़ती है। इस आर्टिकल में हम कम कीमत पर नेम चेंज कार्ड पाने के तरीके को लेकर बात करेंगे
Free Fire MAX में कम कीमत पर नेम चेंज कार्ड कैसे हासिल करें?
“Redeem” असल में स्टोर में एक सेक्शन है, जहां से नेम चेंज कार्ड हासिल कर सकते हैं। अगर आपके पास 39 डायमंड्स और 200 गिल्ड टोकन्स हैं, तो फिर आप कार्ड को प्राप्त कर सकते हैं। आपको नेम चेंज कार्ड हासिल करने के लिए इन स्टेप्स का पालन करना होगा:
स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने डिवाइस पर खोलें और “Store” सेक्शन में जाएं।
स्टेप 2: इन-गेम स्टोर पर जाएं और फिर “Redeem” सेक्शन को चुनें। यहां “Redeem” टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 3: नेम चेंज कार्ड को चुनें और “Exchange” बटन पर क्लिक करें।
बाद में आपको गिल्ड टोकन्स का यहां इस्तेमाल करना होगा और आप इससे नेम चेंज कार्ड पा सकते हैं।
स्टेप 4: एक पॉप-अप स्क्रीन खुलेगी, वहां से आपको खरीदी को कंफर्म करना है। नेम चेंज कार्ड आपके पास तुरंत आ जाएगा। आप से संभालकर रख सकते हैं और समय आने पर इस्तेमाल कर सकते हैं। तुरंत भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
Free Fire MAX में नेम चेंज कार्ड को कैसे इस्तेमाल करें?
स्टेप 1: अपनी प्रोफाइल को Free Fire MAX में खोलें।
स्टेप 2: टेक्स के पास मौजूद आइकन पर क्लिक करें और “Change Nickname” बॉक्स खुल जाएगा।
स्टेप 3: आपको नाय नाम यहां पर डालना है।
स्टेप 4: आपको बाद में Name Change Card पर क्लिक करना होगा और नाम बदल जाएगा।