Free Fire MAX में हर कोई समय-समय पर नाम बदलना चाहता है। यह काम आसान है। दरअसल, नेम चेंज कार्ड की जरूरत होती है। आप इस कार्ड को 390 डायमंड्स में हासिल कर सकते हैं। हालांकि, इससे कम कीमत में पाने का भी एक तरीका है। इसके लिए 200 गिल्ड टोकन्स होना जरुरी है। इस आर्टिकल में हम कम कीमत में नेम चेंज कार्ड पाने के तरीके पर एक नज़र डालने वाले हैं।
Free Fire MAX में कम कीमत में नेम चेंज कार्ड किस तरह से हासिल करें?
नेम चेंज कार्ड आसानी से उपलब्ध नहीं रहता है। आपको उसे स्टोर से खरीदना होता है। औ गिल्ड टोकन से रिडीम सेक्शन द्वारा भी कम कीमत में नेम चेंज कार्ड पा सकते हैं।
आप नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करके आसानी से अपने लिए नाम में चेंज कर सकते हैं:
स्टेप 1: आपको Free Fire MAX को अपने डिवाइस पर खोलना है।
स्टेप 2: साइन-इन या लॉगिन करें।
स्टेप 3: आपको गेम के गिल्ड के सेक्शन में जाना है और अगर आपके पास यहां चेक करना है, कि 200 गिल्ड टोकन्स हैं या नहीं। अगर है, तो सिर्फ 39 डायमंड्स में नेम चेंज कार्ड आपका हो जाएगा।
स्टेप 4: स्टोर के विकल्प में जाएं और यहां "Redeem" सेक्शन मिलेगा, उसमें "Guild Token" के टैब को चुनें।
स्टेप 5: "Name Change Card" को चुनें और 39 डायमंड्स और 200 गिल्ड टोकन्स खर्च करके आपको कार्ड अकाउंट में मिल जाएगा।
स्टेप 6: नेम चेंज कार्ड पर क्लिक करें और एक डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा। वहां पर अपना नया नाम डालें और कन्फर्म करें। नाम तुरंत ही बदल जाएगा और फिर आप गेम का आनंद ले सकते हैं।