Garena Free Fire में नाम का काफी महत्व है। एकाउंट बनाते समय खिलाड़ी नाम रख सकते हैं। हालांकि, कभी-कभी खिलाड़ी अपना नाम बदलने की इच्छा रखते हैं। इसके लिए खिलाड़ियों को डायमंड्स या फिर नेम चेंज कार्ड की जरूरत होती है। अगर आप किसी गिल्ड में शामिल हैं तो आपको फिर उतनी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है।
आप गिल्ड टोकन्स और डायमंड्स का इस्तेमाल करते हुए नेम चेंज कार्ड हासिल कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम Free Fire में नेम चेंज कार्ड हासिल करने के तरीके के बारे में बात करने वाले हैं।
Free Fire में नेम चेंज कार्ड कैसे हासिल करें?
खिलाड़ी नाम चेंज कार्ड गिल्ड स्टोर से 39 डायमंड्स और 200 गिल्ड टोकन्स में हासिल कर सकते हैं। आप इन स्टेप्स की मदद से कार्ड खरीद सकते हैं:
स्टेप 1: Garena Free Fire खोलें और स्टोर के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 2: स्टोर के विकल्प में आपको रिडीम के टैब को चुनना होगा फिर आप "Guild Token" के ऑप्शन में जा सकते हैं।
स्टेप 3: "Name Change Card" को चुनें और फिर "Exchange" बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: एक डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा और आपको यहां कंफर्म पर्चेस के विकल्प पर क्लिक करना है। पर्चेस करने के बाद आप नेम चेंज कार्ड हासिल कर सकते हैं।
Free Fire में नेम चेंज कार्ड की मदद से आप आसानी से अपना नाम बदल सकते हैं। आपको कुछ स्टेप्स का उपयोग करना पड़ता है। कई खिलाड़ी हर एक-दो महीने में अपना नाम बदलते रहते हैं। हालांकि, इसके लिए डायमंड्स की जरूरत होती है।
नोट: यह आर्टिकल नए खिलाड़ियों के लिए है। यह स्टेप्स कई लोगों के लिए आम रहेगी लेकिन नए खिलाड़ियों को इस तरीके के बारे में पता नहीं होगा।