Garena Free Fire लॉन्च होते हैं, काफी ज्यादा प्रसिद्व हो गया था। इस बैटल रॉयल गेम को गूगल प्ले स्टोर पर मिलियन खिलाड़ियों ने डाउनलोड किया था। इसके आलावा डेवेल्पर्स अच्छे फीचर्स के साथ अपडेट जोड़ते रहते हैं।
Free Fire में एकाउंट बनाते समय IGN डालना पड़ता है, लेकिन कुछ खिलाड़ी बाद में नाम बदलना चाहते हैं तो डायमंड्स का खर्च करना पड़ता है। दरअसल, गेम के अंदर सभी खिलाड़ी डायमंड्स नहीं खरीद सकते हैं। तो वह इंटरनेट पर मुफ्त वाले तरीके ढूढ़ते रहते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire के अंदर मुफ्त में नाम बदलने वाला कार्ड कैसे हासिल करें बताने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में SK Sabir Boss की तरह अच्छे फोंट्स का इस्तेमाल करके अनोखा नाम कैसे बना सकते हैं?
Free Fire के अंदर मुफ्त में नाम बदलने वाला कार्ड कैसे हासिल करें?
खिलाड़ियों को स्पेसिफिक बैटल रॉयल में पॉइंट्स प्राप्त करना होगा, उसके बाद पॉइटंस को इनाम में बदल सकते हैं।
रिनेम कार्ड को बिना डायमंड्स वेस्ट करें हासिल करने के लिए खिलाड़ियों को Garena Free Fire के अंदर मौजूद महत्वपूर्ण मोड्स जैसे बैटल रॉयल, क्लैश स्क्वाड और क्लैश स्क्वाड रैंक मोड खेलना पड़ेगा। उन्हें बैटल रॉयल मोड में ब्युआ के साथ 150 पॉइंट्स प्राप्त होते हैं।
उसके बाद दूसरे और तीसरे स्थान पर मौजूद खिलाड़ियों को 100 और 50 पॉइंट्स प्राप्त होते हैं। इसके आलावा हर कील करने पर खिलाड़ी को 10 पॉइंट्स प्राप्त होते हैं।
क्लैश स्क्वाड मोड में कील करने पर 5 पॉइंट और ब्युआ करने पर 25 पॉइंट्स मिलते हैं। इन पॉइंट्स का इस्तेमाल करके रिनेम कार्ड खरीद सकते हैं, उसके बाद नाम बदलें।
Free Fire में रिनेम कार्ड का इस्तेमाल करके नाम कैसे बदल सकते हैं?
खिलाड़ियों को नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
स्टेप 1: गेम चालू करें, लेफ्ट साइड में प्रोफाइल बटन पर क्लिक करके खोलें।
स्टेप 2: एडिट बटन पर क्लिक करके खिलाड़ी की जानकारी खुल जाएगी।
स्टेप 3: नाम के राइट साइड मौजूद बटन पर क्लिक करें जैसे वॉलपेपर में दिख रहा है।
स्टेप 4: डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा, टेक्स्ट बॉक्स में नाम डालें। उसके बाद नीचे रिनेम कार्ड पर क्लिक करें। खिलाड़ियों का नाम बदल जाएगा।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में डायमंड्स का टॉप-अप करने का सबसे अच्छा तरीका