Free Fire MAX में नया Mad Scientist बंडल किस तरह से हासिल करें?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में कुछ समय पहले फेडेड व्हील इवेंट आया है। इसमें आप डायमंड्स खर्च करके Mad Scientist बंडल हासिल कर सकते हैं। इसके अंदर कुछ अन्य चीज़ें भी मौजूद हैं। .आपको कुछ आसान स्टेप्स का पालन करना होगा।


Free Fire MAX में फेडेड व्हील इवेंट में Mad Scientist बंडल कैसे हासिल करें?

youtube-cover

एक नया फेडेड व्हील आया है और यह लगभग एक हफ्ते तक चलेगा। आप इसमें हिस्सा लेकर ढेरों चीज़ें हासिल कर सकते हैं। आपको कुछ आसान स्टेप्स का पालन करना होगा:

  • Mad Scientist बंडल
  • Cube Fragment
  • Skyline लूट क्रेट
  • Pickup Truck – Evil Engineer
  • Unleash Inhibition
  • Astro Egghunter
  • Diamond Royale वाउचर
  • FFCS Weapon लूट क्रेट
  • Plasma Ball लूट बॉक्स
  • Board of Sickness

पहला स्पिन 9 डायमंड्स का है और धीरे-धीरे कीमत बढ़ती जाती है:

दूसरा स्पिन – 19 डायमंड्स

तीसरा स्पिन – 39 डायमंड्स

चौथा स्पिन – 69 डायमंड्स

पांचवां स्पिन – 99 डायमंड्स

छठा स्पिन – 149 डायमंड्स

सातवां स्पिन – 199 डायमंड्स

आठवां स्पिन – 499 डायमंड्स

अच्छी बात यह है कि आप एक चीज़ को एक ही बार हासिल कर सकते हैं। इसका अर्थ है कि 1,082 डायमंड्स में आप सभी चीज़ें हासिल कर पाएंगे।


Free Fire MAX में Faded Wheel इवेंट का हिस्सा कैसे बनें?

यह इवेंट लगभग एक हफ्ते तक गेम में रहने वाला है (Image via Garena)
यह इवेंट लगभग एक हफ्ते तक गेम में रहने वाला है (Image via Garena)

आपको कुछ आसान स्टेप्स का पालन करके फेडेड व्हील इवेंट का हिस्सा बनना है:

स्टेप 1: Free Fire MAX खोलें और ‘Luck Royale’ के विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 2: Faded Wheel के ऑप्शन पर जाने और यहां से दो ऐसी चीज़ों को हटा दें जो आपको नहीं चाहिए।

स्टेप 3: अंत में आपको कई अलग-अलग इनाम दिखेंगे और Faded Wheel को डायमंड्स खर्च करके स्पिन कर सकते हैं। अगर किस्मत रही तो जल्दी इनाम मिल जाएगा।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now