Garena Free Fire Max के डेवेल्पर्स खिलाड़ियों के लिए नए-नए इवेंट पेश करता रहता है। इस गेम के अंदर अनोखे और खास फीचर्स प्रदान करते रहते हैं। इसके बाद खिलाड़ियों का गेमिंग अनुभव काफी अनोखा होता है। गरेना के डेवेल्पर्स एक्सपेंसिव और कॉस्मेटिक आइटम प्रदान करते रहते हैं। जैसे गन स्किन, पेट्स और कैरेक्टर्स आदि।
गेमर्स इन इवेंट से कनेक्ट होकर आसानी से मुफ्त इनाम प्राप्त कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में नया स्कार पैराडाइज कैसे प्राप्त करें, बताने वाले हैं।
नोट: गरेना फ्री फायर को भारत में बैन कर दिया गया है। इसलिए, भारतीय गेमर्स फ्री फायर मैक्स को खेलना पसंद करते रहते हीं।
Free Fire Max में नया स्कार पैराडाइज कैसे प्राप्त करें?
गरेना फ्री फायर मैक्स के डेवेल्पर्स ने गेम के अंदर 13 अप्रैल 2022 को नया इवेंट पेश किया था। ये गेम के अंदर 24 अप्रैल 2022 तक चलने वाला है। गेमर्स इस इवेंट में हिस्सा लेकर आसानी से लिजेंड्री आइटम को प्राप्त कर सकते हैं। शुरुआत में गेमर्स ज्वाइन करके प्राइज को प्राप्त कर सकते हैं।
इस इवेंट के अंदर सिर्फ कमजोर गेमर्स ही हिस्सा ले सकते हैं। वह गेमर्स जिसने काफी कम रैंक पुश करी है और जिसकी लेवल 5 से नीचे हैं। वह डेवेल्पर्स के द्वारा रिलीज इवेंट में हिस्सा लेकर आइटम को प्राप्त कर सकते हैं। नीचे दी गई डिटेल्स को फॉलो करें।
न्यूबेई रिवॉर्ड
- Level 5 – Double EXP Card (3 days)
- Level 7 – Bounty Playcard (3 days)
- Level 9 – Prime Suspect (Top) (30 days)
- Level 12 – Detective Panda
इंविटेर रिवॉर्ड
- Level 5 – 2x Diamond Royale Voucher
- Level 7 – 2x Weapon Royale Voucher
- Level 9 – Room Card (1 match)
- Level 12 – Scar Paradise
गेमर्स इस इवेंट में जाने के लिए कैलेंडर पर जाए। उसके बाद गेमर्स इवेंट में हिस्सा लेकर आइटम को प्राप्त कर सकते हैं।