Free Fire Max में न्यू Sonorous Graffiti बंडल कैसे हासिल करें?

Sonorous Graffiti बंडल (Image via Garena)
Sonorous Graffiti बंडल (Image via Garena)

BUNDLE : Free Fire Max में लक रॉयल और अन्य सेक्शन की मदद से ड्रा करके प्लेयर्स कॉस्मेटिक और एक्सपेंसिव आइटम प्राप्त कर सकते हैं। हाल ही में न्यू Sonorous Graffiti बंडल न्यू Lock on इवेंट में पेश किया है। भारतीय सर्वर पर न्यू इवेंट की लीक हुई है जिसमें डायमंड्स खर्च करके ग्रैंड प्राइज से इनाम प्राप्त कर सकते हैं।

इसमें खिलाड़ियों को न्यू पैराशूट स्किन और लूट बॉक्स की तरह अन्य इनाम मिलेंगे। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में न्यू Sonorous Graffiti बंडल कैसे हासिल करें?, नजर डालने वाले हैं।


Free Fire Max में न्यू Sonorous Graffiti बंडल कैसे हासिल करें?

youtube-cover

Free Fire Max में न्यू Lock On इवेंट खिलाड़ियों को Sonorous Graffiti बंडल ऑफर कर रहा है। ये इवेंट भारतीय सर्वर पर 14 जून 2023 को जोड़ा गया था। जबकि वो इवेंट 20 जून 2023 तक चलने वाला है। इसमें एक स्पिन की कीमत 25 डायमंड्स है और पांच स्पिन की कीमत 125 डायमंड्स है।

न्यू इवेंट प्राइज पूल (Image via Garena)
न्यू इवेंट प्राइज पूल (Image via Garena)

खिलाड़ियों को न्यू Lock On इवेंट में नीचे मौजूद इनाम मिलने वाले हैं :

  • Sonorous Graffiti बंडल
  • Cube फ्रेगमेंट
  • Yin और Yang
  • Night Scouter लूट बॉक्स
  • Raindrops पैराशूट
  • Flaring Bionica (G36 + M1873) वेपन लूट क्रेट
  • Sterling Futurnetic (Groza + Treatment Sniper) वेपन लूट क्रेट
  • Royale Warrior (AC80 + SCAR) वेपन लूट क्रेट
  • Warith Patrol (Bizon + Parafal) वेपन लूट क्रेट
  • Night Bite (Charge Buster + Kar98K) वेपन लूट क्रेट
  • Pharoah वेपन लूट क्रेट
  • Gold Coated (M60) वेपन लूट क्रेट
  • Digital Invasion वेपन लूट क्रेट
  • Pink Devil वेपन लूट क्रेट
  • Deadly Bat वेपन लूट क्रेट

गेमर्स ऊपर मौजूद इनाम लिस्ट में से पर्टिकुलर इनाम को नहीं प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि, ये प्राइज पूल है और इसमें डायमंड्स खर्च करने पर स्पिन के दौरान इनाम मिलेंगे।


Free Fire Max में न्यू Lock on इवेंट से Sonorous Graffiti बंडल कैसे हासिल करें?

youtube-cover

स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में गेम को बूट करना होगा और सोशल मिडिया अकाउंट से लॉगिन करके लॉबी में जाना होगा।

स्टेप 2: स्क्रीन पर इवेंट की लिस्ट खुल जाएगी। खिलाड़ियों को Lock On इवेंट पर टच करके स्क्रीन पर इंटरफ़ेस खोलना होगा।

स्टेप 3: खिलड़ियों को 30 स्पिन का टारगेट लेकर चलना है। उसके बाद में डायमंड्स खर्च करके इनाम प्राप्त करें।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications