Free Fire Max में Moco Store से Nightfire Kami SCAR और Stormwrath Sickle कैसे हासिल करें?

न्यू Moco स्टोर से कॉस्मेटिक इनाम पाएं (Image via Garena)
न्यू Moco स्टोर से कॉस्मेटिक इनाम पाएं (Image via Garena)

Moco Store : Free Fire Max में Densho कैलेंडर के मुताबिक भारतीय सर्वर पर ब्रांड न्यू इवेंट कॉस्मेटिक आइटम के साथ जोड़ा गया है। इसमें खिलाड़ियों को Nightfire Kami SCAR और Stormwrath Sickle मिल रहा है। ये रिवार्ड्स Moco स्टोर का हिस्सा हैं, जिसे लक रॉयल में प्रस्तुत किया गया है।

Ad

ये इवेंट लक रॉयल में 23 जनवरी 2023 को जोड़ा गया था। जबकि वो 29 जनवरी 2023 तक रनिंग पर चलने वाला है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में Moco Store से Nightfire Kami SCAR और Stormwrath Sickle कैसे हासिल करें?, चर्चा करने वाले हैं।


Free Fire Max में Moco Store से Nightfire Kami SCAR और Stormwrath Sickle कैसे हासिल करें?

Free Fire Max में लक रॉयल के अंदर Moco स्टोर जोड़ा है, जो ग्यारंटी के साथ स्पिन करने पर कॉस्मेटिक इनाम प्रदान करेगा। इसमें दो सेक्शन मौजदू है। ग्रैंड प्राइज और बोनस प्राइज दोनों में अलग-अलग आइटम मिलेंगे।

ग्रैंड प्राइज

ग्रैंड प्राइज में उपलब्ध आकर्षित आइटम (Image via Garena)
ग्रैंड प्राइज में उपलब्ध आकर्षित आइटम (Image via Garena)
  • SCAR – Nightfire Kami
  • Groza – Sterling Futurenetic
  • XM8 – Abyssal
  • AC80 – Royal Warrior
  • PARAFAL – Crimson Heir
  • MAC10 – Enflamed Terror
Ad

बोनस प्राइज

बोनस प्राइज में उपलब्ध खास स्किन्स (Image via Garena)
बोनस प्राइज में उपलब्ध खास स्किन्स (Image via Garena)
  • Stormwrath Sickle
  • Firework Arc
  • Emerald Power Scythe
  • Scythe of Snow
  • Moco's Arc
  • Goldrim Ar
Ad

दोनों सेक्शन से एक-एक इनाम का चयन करना होगा। उसके बाद में डायमंड्स खर्च करने का विकल्प दिख जाएगा। नीचे स्पिन के दौरान प्राइज पूल से मिलने वाले इनाम है:

  • क्यूब फ्रेग्मेंट
  • 1x इनक्यूबेटर वाउचर (समाप्त होने की तारीख : फरवरी 28, 2023)
  • SCAR – Phantom Assassin वेपन लूट क्रेट
  • डायमंड रॉयल वाउचर (समाप्त होने की तारीख : फरवरी 28, 2023)
  • पहले दो सिलेक्ट किए गए आइटम

Moco स्टोर से इनाम प्राप्त करना है तो डायमंड्स खर्च करना पड़ेगा। हर स्पिन पर डायमंड्स की कीमत में वृद्धि देखने को मिलने वाली है। इस प्रकार की सीरीज रहने वाली है जैसे 9, 19, 49, 99, 199, और 499 डायमंड्स आदि।


Free Fire Max में Moco स्टोर से रिवार्ड्स कैसे प्राप्त करें?

youtube-cover
Ad

स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में गेम को बूट करें। लक रॉयल पर टच करने के बाद में लेफ्ट साइड मेन्यू खुल जाएगा।

स्टेप 2: गेमर्स को Gun x Scythe टच करना होगा।

स्टेप 3: ग्रैंड प्राइज और बोनस प्राइज से इनाम का चयन करें।

स्टेप 4: डायमंड्स खर्च करके स्पिन के दौरान इनाम ग्रैब करें।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications