Free Fire Max में डिस्काउंट पर पेट, स्किन और अन्य इनाम कैसे प्राप्त करें?

पेट, स्किन, और अन्य इनाम (Image Credit : Garena)
पेट, स्किन, और अन्य इनाम (Image Credit : Garena)

50% Disccount Rewards : Free Fire Max में 5वीं सालगिरह का सेलिब्रेशन मनाया जा रहा है, और डेवेलपर प्रत्येक दिन भारतीय सर्वर के लिए इवेंट जारी करते रहते हैं। इस समय प्लेयर्स सिमित समय में गेम के अंदर मौजदू इवेंट का यूज करके कम कीमत में आइटम को प्राप्त कर सकते हैं।

इन इवेंट से ऑउटफिट, इमोट्स और Melee आइटम को प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, ये सिर्फ एक दिन के लिए रिलीज किये जाते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में डिस्काउंट पर पेट, स्किन और अन्य इनाम कैसे प्राप्त करें, नजर डालने वाले हैं।

नोट : फ्री फायर को भारतीय सरकार ने आधिकारिक रूप से बैन कर दिया गया है। इस वजह से गेमर्स मैक्स वर्जन को खेलना उचित मानते हैं।


Free Fire Max में डिस्काउंट पर पेट, स्किन और अन्य इनाम कैसे प्राप्त करें?

Free Fire Max के डेवेलपर गरेना ने भारतीय सर्वर के खिलाड़ियों को न्यू सेक्शन प्रदान किया है। इसमें कम कीमत में कॉस्मेटिक आइटम को प्राप्त कर सकते हैं। जैसे पेट, स्किन्स और अन्य इनाम आदि। ये ऑफर प्लेयर्स के लिए सिर्फ 23 अगस्त यानि की आज के लिए मौजदू है। यहां पर उपलब्ध इनाम मिल सकते हैं:

कम कीमत में इनाम (Image Credit : Garena)
कम कीमत में इनाम (Image Credit : Garena)
  • Hoot – 249 डायमंड्स
  • Zasil – 249 डायमंड्स
  • Finn – 249 डायमंड्स
  • Kitty – 199 डायमंड्स
  • Mechanical Pup – 199 डायमंड्स
  • Detective Panda – 249 डायमंड्स
  • Shiba – 249 डायमंड्स
  • Dr. Beanie – 249 डायमंड्स
  • Ottero – 249 डायमंड्स
  • Moony – 249 डायमंड्स
  • Rockie – 249 डायमंड्स
  • Agent Hop – 249 डायमंड्स
  • Spirit Fox – 249 डायमंड्स
  • Night Panther – 249 डायमंड्स
  • Robo – 249 डायमंड्स
  • Yeti – 249 डायमंड्स
  • Dreki – 249 डायमंड्स
  • Flash – 249 डायमंड्स
  • Sensei Tig – 249 डायमंड्स
  • Beaston – 249 डायमंड्स
  • Falco – 249 डायमंड्स
  • Mr. Waggor – 249 डायमंड्स

पेट स्किन

कम कीमत में पेट स्किन भी मौजदू है (Image Credit : Garena)
कम कीमत में पेट स्किन भी मौजदू है (Image Credit : Garena)
  • Hoot on Fire – 149 डायमंड्स
  • Thunderstorm Finn – 149 डायमंड्स
  • Angry Surfer Finn – 149 डायमंड्स
  • Amber Mased Zasil – 149 डायमंड्स
  • Lucky Green – 49 डायमंड्स
  • Meow Princess – 49 डायमंड्स
  • Skull Panda – 49 डायमंड्स
  • Lava Pumpkin – 49 डायमंड्स
  • Detective Cheetah – 49 डायमंड्स
  • Cyber Waggor – 49 डायमंड्स
  • Hiphop Shiba – 149 डायमंड्स
  • Hiphop Panda – 149 डायमंड्स
  • Gangster Beanie – 149 डायमंड्स
  • Polar Panda – 149 डायमंड्स
  • Full Steel Pup – 149 डायमंड्स
  • Magnetic Pup – 149 डायमंड्स
  • Night Kitty – 149 डायमंड्स
  • Carnival Agent – 149 डायमंड्स
  • Undead Rockie – 149 डायमंड्स
  • DJ beanie – 149 डायमंड्स
  • Spring Festival Robo – 149 डायमंड्स
  • Valentine’s Fox – 149 डायमंड्स
  • Battle Fox – 149 डायमंड्स
  • Blue Fox – 149 डायमंड्स
  • Lightning Panda – 149 डायमंड्स
  • Snowy Robo – 149 डायमंड्स
  • Gamer Moony – 149 डायमंड्स
  • Crystal Moony – 149 डायमंड्स
  • Galaxy Dreki – 149 डायमंड्स
  • Deep Blue – 149 डायमंड्स
  • Golden Leopard – 149 डायमंड्स
  • Domination – 149 डायमंड्स
  • Sprit – 149 डायमंड्स
  • Sakura Ottero – 149 डायमंड्स
  • Ice Sensei Tig – 149 डायमंड्स
  • Zapping Dreki – 149 डायमंड्स
  • Cyber Agent Hop – 149 डायमंड्स
  • Tribal Yeti – 149 डायमंड्स
  • Festive Flash – 149 डायमंड्स
  • Cyber Flash – 149 डायमंड्स
  • Fire Sensei Tig – 149 diamonds
  • Glacier Beaston – 149 diamonds
  • Hellfire Falco – 149 diamonds

क्रेटस

पेट्स क्रेटस (Image Credit : Garena)
पेट्स क्रेटस (Image Credit : Garena)
  • Pet Box – 12 डायमंड्स
  • Shiba Loot Crate – 12 डायमंड्स
  • Pet Box (Ottero) – 12 डायमंड्स
  • Rockie Box – 12 डायमंड्स
  • Robo Loot Crate – 12 डायमंड्स
  • Fox Crate – 12 डायमंड्स
  • Night Panther Loot Crate – 12 डायमंड्स
  • Falco Box – 12 डायमंड्स
  • Mr. Waggor Box – 12 डायमंड्स

Free Fire Max में कम कीमत में आइटम कैसे प्राप्त करें?

Free Fire Max में गेमर्स यहां पर दी गई डिटेल्स को फॉलो करके 50% डिस्काउंट पर आइटम को प्राप्त कर सकते हैं:

स्टेप 1: Free Fire Max चालू करके लेफ्ट साइड में मौजदू स्टोर बटन पर टच करें।

स्टेप 2: उसके बाद पेट सेक्शन में जाए। प्लेयर्स 50% कम कीमत पर पेट और उसकी स्किन को प्राप्त कर सकते हैं।

स्टेप 3: अपनी पसंद के मुताबिक पेट और स्किन का चयन करें और कन्फर्म बटन पर टच करके अनलॉक करें।

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now