Free Fire Max में Pixel Run स्काईबोर्ड और अन्य रिवॉर्ड कैसे प्राप्त कर सकते हैं?

अनोखे इनाम (Image Credit : Garena)
अनोखे इनाम (Image Credit : Garena)

Free Fire Max ने भारतीय सर्वर पर खिलाड़ियों के लिए बैटल स्टाइल इवेंट को पेश किया है। ये खिलाड़ियों को कॉस्मेटिक और आकर्षित रिवॉर्ड प्रदान कर रहा है। इसके तरह गरेना ने एक बार फिर से 2 अगस्त 2022 को अनेक इवेंट शामिल करने का फैसला लिया है।

गेम के अंदर हर बार की तरह इस बार भी 23 जुलाई यानि की आज को पीक डे शामिल किया गया है। इस दौरान प्रत्येक प्लेयर्स को लॉगिन रिवॉर्ड मिलने वाले हैं। प्लेयर्स इस बैटल रॉयल गेम के अंदर जाकर मुफ्त में स्काईबोर्ड स्किन को प्राप्त कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में Pixel Run स्काईबोर्ड और अन्य रिवॉर्ड कैसे प्राप्त कर सकते हैं, बताने वाले हैं।


Free Fire Max में Pixel Run स्काईबोर्ड और अन्य रिवॉर्ड कैसे प्राप्त कर सकते हैं?

Free Fire Max में Pixel Run Skyboard खिलाड़ियों को 23 जुलाई 2022 को लॉगिन करने पर मिल रहा है। इसे प्राप्त करने के लिए भी मिशन और टास्क पूरी करने की जरूरत नहीं है। डायरेक्ट लॉगिन करके प्राप्त कर सकते हैं।

  • क्राफ्टलैंड रूम कार्ड (समय सिमा 2 घंटे): 5 मिलियन शेयर
  • डायमंड्स रॉयल वाउचर : 20 मिलियन शेयर
  • इन्क्यूबेटर वाउचर : 35 मिलियन शेयर
  • क्राफ्टलैंड रूम कार्ड (समय सिमा 2 घंटे): 50 मिलियन शेयर

Free Fire Max में Pixel RUn Skyboard स्किन को कैसे प्राप्त करें?

स्टेप 1: सबसे पहले Free Fire Max गेम को चालू करके बैटल इन स्टाइल बटन पर टच करके इवेंट में जाना होगा।

स्टेप 2: उसके बाद में प्लेयर्स को लेफ्ट साइड में लॉगिन रिवॉर्ड बटन पर टच करना होगा। एक पॉप-अप बॉक्स खुल जाएगा।

स्टेप 3: उसके बाद सर्फबोर्ड की क्लैम बटन पर टच करें।


Free Fire Max में बैटल इन स्टाइल इवेंट के कैलेंडर

इवेंट कैलेंडर (Image Credit : Garena)
इवेंट कैलेंडर (Image Credit : Garena)

फ्री फायर मैक्स में इस इवेंट में उपलब्ध कैलेंडर के अनुसार रिवॉर्ड :

  • फ्लिप फन – 13 जुलाई से 2 अगस्त 2022 (वेपन लूट क्रेट )
  • न्यु अपडेट लॉगिन रिवॉर्ड – 20 जुलाई से 23 जुलाई (2x डायमंड्स रॉयल वाउचर, 2x वेपन रॉयल वाउचर , 2x पेट फूड, और 150x यूनिवर्सल फ्रेग्मेंट)
  • प्ले बुफ्फ और डफ्फ रिवॉर्ड – 20 जुलाई से 24 जुलाई (शार्क अटैक वेपन लूट क्रेट )
  • डाउनलोड न्यु पैक – 20 जुलाई से 26 जुलाई (1x डायमंड्स रॉयल वाउचर , 2x इनक्यूबेटर वाउचर ,और अन्य)
  • बैटल इन स्टाइल – 22 जुलाई से 1 अगस्त (1x वेपन रॉयल वाउचर , और रूम कार्ड)
  • हॉप हॉप – 22 जुलाई से 1 अगस्त (Digi Smiley पैराशूट)
  • एक्सचेंज स्टोर – 22 जुलाई से 1 अगस्त (अच्छा कंडक्टर इमोट , पेट स्किन , और अन्य )
  • लॉगिन रिवॉर्ड – 23 जुलाई से (Pixel Run स्काईबोर्ड)
  • पिक डे प्लेटाइम – 23 जुलाई से 24 जुलाई (ग्रेनेड सोल्जर पिक्सेल )
  • प्ले मोर फॉर रिवॉर्ड – 30 जुलाई से 31 जुलाई (मॉन्स्टर ट्रक स्किन )
Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now