Free Fire MAX में Wall Royale इवेंट से मुख्य ग्लू वॉल स्किन्स और अन्य आयटम्स कैसे प्राप्त करें?

Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com
Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में लक रॉयल के अंदर लगातार नए-नए इवेंट्स जोड़े जाते हैं, जिसमें खिलाड़ियों को अनोखे रिवॉर्ड्स मिलते हैं। इस आर्टिकल में हम Wall Royale इवेंट से मुख्य ग्लू वॉल स्किन्स और अन्य आयटम्स को कैसे हासिल कर सकते हैं, उस पर नजर डालने वाले हैं।

Ad

Free Fire MAX में Wall Royale इवेंट से मुख्य ग्लू वॉल स्किन्स और अन्य आयटम्स कैसे प्राप्त करें?

youtube-cover
Ad

इस टाइटल में Wall Royale इवेंट की एंट्री 19 फरवरी 2024 को हुई थी। यह इवेंट कुल मिलाकर एक सप्ताह तक चलेगा, यानी 26 फरवरी 2024 तक इवेंट में मौजूद जबरदस्त रिवॉर्ड्स को पाने का प्रयास कर सकते हैं। इसमें खिलाड़ियों को आकर्षक रिवॉर्ड्स प्रदान किए जा रहे हैं।

आपको बता दें कि एक स्पिन की कीमत 9 डायमंड्स हैं और 10+1 स्पिंस की कीमत 90 डायमंड्स हैं। यहां पर खिलाड़ियों को Wall Royale इवेंट के प्राइज पूल में उपस्थित रिवॉर्ड्स की जानकारी दी गई है:

  • Bony Memorial ग्लू वॉल स्किन
  • Hayato the Guardian ग्लू वॉल स्किन
  • Disco Fiasco ग्लू वॉल स्किन
  • Netherworld Troops ग्लू वॉल स्किन
  • Cheerleader (टॉप)
  • Student Gambler (टॉप)
  • Student Gambler (पैंट)
  • Scottish किट
  • High हील्स
  • Love kiss (बॉय)
  • Bejeweled बैकपैक स्किन
  • Parang - कीबोर्ड स्लाइशेर
  • M4A1 Pink Laminate वेपन लूट क्रेट
  • Pumpkin Flames वेपन लूट क्रेट
  • Santa's Choice वेपन लूट क्रेट
  • Swagger Ownage वेपन लूट क्रेट
  • Shark Attck वेपन लूट क्रेट
  • Demolitionist वेपन लूट क्रेट
  • Vendal Revolt वेपन लूट क्रेट
  • Kpop Sardom वेपन लूट क्रेट
  • Armor क्रेट
  • Supply क्रेट
  • Leg पॉकेट्स
  • Pocket मार्केट
  • बॉनफायर
  • Airdrop ऐड
  • सीक्रेट क्लू
  • Bounty टोकन

Wall Royale इवेंट से रिवॉर्ड्स कैसे हासिल करें?

Ad

स्टेप 1: स्मार्टफोन में Free Fire MAX गेम को लॉगिन करना होगा।

स्टेप 2: लक रॉयल में जाकर "Wall Royale" इवेंट को चुनना होगा।

स्टेप 3: स्क्रीन पर इवेंट का पेज खुल जाएगा।

स्टेप 4: डायमंड्स खर्च करके स्पिंस कर सकते हैं और रिवॉर्ड्स को हासिल कर सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications