गरेना फ्री फायर (Garena Free Fire) को पूरी दुनिया में खेला और पसंद किया जाता है। इस गेम में कई अलग-अलग गन स्किन्स, बंडल्स और कैरेक्टर्स मौजूद हैं। इनकी वजह से गेम खास और अच्छा बनता है। इनके लिए डायमंड्स की जरूरत होती है। कई लोग टॉप-अप वेबसाइट्स की मदद से डायमंड्स खरीदते हैं। हालांकि, टॉप-अप इवेंट से डायमंड्स खरीदकर आप मुफ्त में इनाम पा सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम Free Fire के अंदर टॉप-अप इवेंट में मुफ्त रेयर स्किन पाने के तरीके के बारे में बात करेंगे।
Free Fire में टॉप-अप इवेंट के द्वारा मुफ्त रेयर स्किन किस तरह हासिल करें?
Free Fire के अंदर से खिलाड़ी टॉप-अप कर सकते हैं। साधारण समय पर गेम के अंदर से टॉप-अप करने पर आपको कुछ नहीं मिलेगा। हालांकि, अगर आप किसी टॉप-अप इवेंट के दौरान डायमंड्स खरीदेंगे तो फिर आपको फायदा होगा। इसी वजह से Free Fire में आपको इवेंट्स के दौरान डायमंड्स खरीदने चाहिए।
डायमंड्स की खरीदी पर इनाम के रूप में कई बार गन स्किन्स रहती है। दरअसल, इसमें दो या उससे ज्यादा इनाम रहते हैं। सीमित मात्रा में डायमंड्स खरीदने पर इनाम मिलते हैं। डायमंड्स की संख्या पर इनाम निर्भर रहते हैं। जब आप डायमंड्स खरीद लेते हैं तो फिर स्किन आपके एकाउंट में जुड़ जाती है।
कई बार यह वॉल्ट में आ जाती है वरना आपको मेल सेक्शन भी चेक करना पड़ सकता है। यह Free Fire में आधिकारिक रूप से मुफ्त गन स्किन पाने का सबसे अच्छा विकल्प है। डायमंड्स की मदद से Free Fire में आप दूसरी चीज़ें खरीद सकते हैं। आपको इन डायमंड्स से खरीदने के अलग-अलग विकल्प मिल जाते हैं। हालांकि, खिलाड़ियों की स्किन पाने की इच्छा मुफ्त में ही पूरी हो जाती है।
देखा जाए तो आपको डायमंड्स खरीदने करने पर स्किन मिल रही है लेकिन अगर आप बिना किसी इवेंट के डायमंड्स खरीदेंगे तो फिर इनाम मिलेगा। इस हिसाब से देखा जाए तो गन स्किन मुफ्त में प्राप्त होती है।