Free Fire MAX में नए Moco Store द्वारा रेयर आयटम्स किस तरह हासिल करें?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में नया Moco Store आया है। इसमें आपको ढेरों बेहतर आयटम्स मिलेंगे। इस आर्टिकल में हम Moco Store से शानदार आयटम्स पाने के तरीके पर नज़र डालेंगे।

Ad

Free Fire MAX में नए Moco Store के बारे में अहम जानकारी

Free Fire MAX के भारतीय सर्वर पर नया Moco Store रिलीज हुआ है। आज ही इसकी शुरुआत देखने को मिली है और यह 2 अप्रैल 2023 तक उपलब्ध रहेगा। इसमें कई सारी बेहतरीन स्किन्स, बंडल्स और अन्य आयटम्स मौजूद हैं। लक रॉयल के प्राइज़ सेक्शन में यह आयटम्स मौजूद है:

Moco Store का ग्रैंड प्राइज (Image via Garena)
Moco Store का ग्रैंड प्राइज (Image via Garena)
  • Ultimate Achiever फिस्ट
  • फिस्ट बम्प
  • Vector – Hypercore Blue स्किन
  • SPAS12 – Cosmic Teleportia स्किन
  • Candy Bounty बंडल
  • Rosy Grin बंडल
Ad

बोनस प्राइज़ सेक्शन इससे ज्यादा पीछे नहीं है और उसमे भी ढेरों बेहतरीन आयटम्स मौजूद हैं:

Moco Store का बोनस प्राइज़ (Image via Garena)
Moco Store का बोनस प्राइज़ (Image via Garena)
  • Bhangra इमोट
  • Challenge On! इमोट
  • Bronze Horse
  • Golden Hand लूट
  • Portable इनक्यूबेटर
  • Purple Wings
Ad

आप किसी एक ही आयटम को हर सेक्शन से चुन सकते हैं और फिर इस पूल में स्पिन करना होगा:

  • क्यूब फ्रैगमेंट
  • इनक्यूबेटर वाउचर (31 मार्च 2023 तक उपलब्ध रहेगा)
  • FAMAS – Metallic वेपन लूट क्रेट
  • डायमंड रॉयल वाउचर (31 मार्च 2023 तक उपलब्ध रहेगा)
  • दो इनाम जो चुने गए हैं।

Moco Store को खोलने का तरीका

आप नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करके इनाम हासिल करने होंगे:

स्टेप 1: Free Fire MAX खोलें और Luck Royale के अंदर Moco Store सेक्शन मिलेगा।

स्टेप 2: इनाम के सेक्शन पर क्लिक करें और किसी एक विकल्प को चुनें।

स्टेप 3: कन्फर्म बटन पर क्लिक करें और सिलेक्शन को कंफर्म करें।

आपको डायमंड्स खर्च करने होंगे (Image via Garena)
आपको डायमंड्स खर्च करने होंगे (Image via Garena)

स्टेप 4: आपको स्पिन करने होंगे और किस्मत रही, तो आयटम्स मिल जाएंगे।

एक बार आयटम मिलने के बाद दोबारा वो हासिल नहीं कर पाएंगे और अच्छी बात यह है कि छठे स्पिन में आपको बड़ा प्राइज़ जरूर मिलेगा। हर स्पिन के साथ कीमत बढ़ेगी। 9, 19, 49, 99, 199 और 499 डायमंड्स हर स्पिन के बाद कीमत रहेगी। आपको 874 डायमंड्स में सबकुछ मिल जाएगा।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications