Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में Frostfire Ring इवेंट को हाल ही में जोड़ा गया है। यह एक हफ्ते तक रहने वाला है और लोगों के पास जबरदस्त इनाम पाने का सबसे अच्छा मौका है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि इवेंट में हिस्सा लेकर रेयर और अनोखे इनाम किस तरह से हासिल किए जा सकते हैं।
Free Fire MAX में Frostfire Ring इवेंट द्वारा रेयर और लिजेंड्री इनाम किस तरह से हासिल करें?
Frostfire Ring इवेंट में डायमंड्स खर्च करने होते हैं और यहां इनाम पाने के लिए डायमंड्स की संख्या फिक्स नहीं है। एक स्पिन की कीमत 20 डायमंड्स है। आप 10+1 स्पिन आसानी से 200 डायमंड्स में पा सकते हैं। इस इवेंट में ढेरों लिजेंड्री आयटम्स हैं और इसी के चलते आपको किसी भी तरह की दिक्कतें नहीं आएंगी।
आप नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करके आसानी से इवेंट में हिस्सा ले सकते हैं:
स्टेप 1: Free Fire MAX को खोलें और किसी एक तरह से लॉगिन करें।
स्टेप 2: इवेंट्स के बड़े बैनर और क्लिक करें।
स्टेप 3: एक पेज खुलेगा और यहां कई सारे इवेंट्स नज़र आ जाएंगे। Frostfire Ring के सबसे बड़े पेज पर क्लिक करें।
स्टेप 4: आपके सामने सभी इनाम आ जाएंगे और आप एक-एक पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आपको यह रिवॉर्ड मिलेंगे:
- Frostfire टोकन्स
- Frostfire Hitter
- Frostfire Cutie बैकपैक
- ग्लू वॉल – Frostfire Keeper स्किन
- कटाना – Frostfire Echo स्किन
- AWM – Frostfire Snip स्किन
- Frostfire’s Calling (इमोट)
- Sparkling Frostfire Skywing
स्टेप 5: आपको नीचे स्पिन करने के दो विकल्प मिलेंगे। आप एक-एक करके स्पिन कर सकते हैं, या आप एक बार में पूरा 11 स्पिंस का पैक भी ले सकते हैं।
स्टेप 6: लगातार स्पिन करें और अगर किस्मत रही, तो फिर आपको इनाम मिल जाएगा। आप वॉल्ट में जाकर उसे अप्लाई भी कर सकते हैं।