Free Fire MAX में Light Fest इवेंट चल रहा है और इसमें कई सारे अलग-अलग इवेंट्स मौजूद हैं। इस समय खिलाड़ी मैजिक क्यूब इवेंट के लिए मुख्य रूप से उत्साहित नज़र आ रहे हैं। अभी 5वां मिशन उपलब्ध है और आप यहां से 10 फ्रैग्मेंट्स मुफ्त में हासिल कर सकते है।
आपको बता दें कि यह Magic Cube मिशन्स असल में Light Fest सीरीज का हिस्सा हिन् और यह 23 अक्टूबर तक चलेंगे। हर बार आपको 10 मुफ्त क्यूब फ्रैग्मेंट्स मिलेंगे और आप उन्हें बाद में जोड़कर एक मैजिक क्यूब बना सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 5वें मिशन को लेकर बात करेंगे।
Free Fire MAX के भारतीय सर्वर पर क्यूब फ्रैग्मेंट्स किस तरह से हासिल करें?
इस इवेंट का पांचवां मिशन मंगलवार, 18 अक्टूबर को सुबह 4 बजे आया था और इस हिसाब से देखा जाए तो यह 20 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेगा। इसका अर्थ यह है कि अभी भी बहुत सारा समय बचा हुआ है। खिलाड़ी टास्क करके 10 क्यूब फ्रैग्मेंट्स हासिल कर सकते हैं:
- आपको 60 मिनट्स के लिए गेम खेलना है।
यह एक बहुत ही साधारण और आसान टास्क है। आप इसे एक ही दिन में पूरा कर सकते हैं और आपको उन 10 क्यूब फ्रैग्मेंट्स द्वारा फायदा मिल सकता है।
Free Fire MAX में 10 क्यूब फ्रैग्मेंट्स को हासिल कैसे करें?
आपको नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करना होगा:
स्टेप 1: Free Fire MAX खोलें।
स्टेप 2: अपने अकाउंट से लॉगिन करें।
स्टेप 3: कोई से मोड को चुनें और 60 तक गेम खेलें।
स्टेप 4: टास्क होने के बाद लॉबी के अंदर कैलेंडर के सेक्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: Light Fest टैब के अंदर "5: Playtime" का विकल्प होगा, उसमें जाकर क्लेम के बटन पर क्लिक करें।