Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में लगातार इवेंट्स को जोड़ा जाता है और भारतीय सर्वर के हिसाब से इवेंट्स भी देखने को मिलते हैं। दिवाली करीब है और ऐसे में डेवलपर्स ने इससे जुड़ा इवेंट रिलीज कर दिया है। Diwali Royale को शामिल किया गया है और यहां आप गोल्ड कोइंस खर्च करके तगड़े आयटम्स पा सकते हैं।
Desert Reptile ग्लू वॉल, Roaring Knight बंडल, Desi Gangster बंडल और Golden Tiger अवतार जैसे कई सारे खास इनाम दिवाली से जुड़े इस इवेंट में देखने को मिल रहे हैं। यहां एक स्पिन की कीमत 1000 गोल्ड कोइंस है और आप 10,000 गोल्ड कोइंस में 10+1 स्पिन कर सकते हैं। कई लोगों को इवेंट में हिस्सा लेने का तरीका नहीं पता है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि किस तरह से आप स्पिन करके Diwali Royale द्वारा तगड़े इनाम पा सकते हैं।
Free Fire MAX में Diwali Royale द्वारा इनाम कैसे हासिल करें?
Diwali Royale द्वारा इनाम हासिल करने के लिए आपको नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करना होगा:
स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और Luck Royale के विकल्प में जाएं।
स्टेप 2: आपके सामने कई सारे लक रॉयल्स नज़र आएंगे और इसमें से आपको Diwali Royale के विकल्प को चुनना होगा।
स्टेप 3: आपको यहां लक रॉयल में मौजूद सभी आयटम्स दिख जाएंगे। आपको गोल्ड कोइंस खर्च करके स्पिन करने होंगे।
ध्यान रखें कि आपके अकाउंट में पर्याप्त गोल्ड कोइंस मौजूद हो। आयटम्स मिलने के बाद उन्हें वॉल्ट में जाकर अप्लाई कर सकते हैं। गोल्ड कोइंस मुफ्त में गेम खेलकर हासिल किए जाते हैं। कई खिलाड़ियों के पास गोल्ड कोइंस जमा होंगे और ऐसे में वो लोग तगड़े आयटम्स यहां से जरूर हासिल कर सकते हैं। इस लक रॉयल में कोइंस खर्च करने की कोई लिमिट नहीं है।