Free Fire MAX में मिस्ट्री शॉप में मौजूद इनाम कम कीमत में कैसे पाएं?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में कुछ समय पहले मिस्ट्री शॉप को वापस लाया गया है। इसमें आप कम कीमत पर जबरदस्त इनाम हासिल कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम Free Fire MAX में मिस्ट्री शॉप के बारे में बात करेंगे।

Ad

Free Fire MAX के Ramadan मिस्ट्री शॉप

मिस्ट्री शॉप इवेंट आया है (Image via Garena)
मिस्ट्री शॉप इवेंट आया है (Image via Garena)

Ramadan मिस्ट्री शॉप की शुरुआत 3 मई 2022 को हुई है और यह 9 मई 2022 तक चलेगा। इसके दो प्राइज पूल्स हैं। इसमें खिलाड़ियों को भारी डिस्काउंट मिलता है।

Ad

पहला प्राइज पूल

पहला प्राइज पूल (Image via Sportskeeda)
पहला प्राइज पूल (Image via Sportskeeda)
  • Timbered Blossom बंडल (फीमेल) – बड़ा प्राइज (1199 डायमंड्स)
  • नेम चेंज कार्ड (390 डायमंड्स) (31 मई 2022 को खत्म होगा)
  • Blue Flame Draco टोकन बॉक्स (40 डायमंड्स)
  • Megalodon Alpha टोकन बॉस (40 डायमंड्स)
  • Screamer (400 डायमंड्स)
  • Mr Waggor (699 डायमंड्स)
  • Show Off (299 डायमंड्स)
  • Pet स्किन: Cyber Waggor (699 डायमंड्स)
  • Auto Rickshaw (899 डायमंड्स)
  • Haunting Night बैकपैक (299 डायमंड्स)
  • Jungle Excursion (199 डायमंड्स)
  • Earthhelm (200 डायमंड्स)
  • वेपन रॉयल वाउचर (40 डायमंड्स) (31 मई 2022 को खत्म होगा)
Ad

दूसरा प्राइज पूल

कई सारे बढ़िया बंडल्स मौजूद हैं (Image via Garena)
कई सारे बढ़िया बंडल्स मौजूद हैं (Image via Garena)
  • Timbered Blooms बंडल (मेल) (1199 डायमंड्स)
  • Rose Bandana (899 डायमंड्स)
  • Predatory Cobra टोकन बॉस 1 (40 डायमंड्स)
  • Green Flame Draco टोकन बॉक्स 1 (40 डायमंड्स)
  • Mobster (400 डायमंड्स)
  • Sensei Tig pet (699 डायमंड्स)
  • Pet Food (20 डायमंड्स)
  • Show Off (299 डायमंड्स)
  • Pet स्किन: Ice Sensei Tig (299 डायमंड्स)
  • Pickup Truck – Flame Draco (डायमंड्स)
  • Viking’s Spirit बैकपैक (299 डायमंड्स)
  • Witch’s Broomstick surfboard (399 डायमंड्स)
  • डायमंड रॉयल वाउचर (60 डायमंड्स) (31 मई को खत्म होगा)
Ad

मिस्ट्री शॉप में आयटम्स सस्ती कीमत में कैसे हासिल करें?

यह इवेंट बढ़िया रहेगा (Image via Garena)
यह इवेंट बढ़िया रहेगा (Image via Garena)

आपको इन स्टेप्स का पालन करना होगा:

Ad

स्टेप 1: Free Fire MAX खोलें और मिस्ट्री शॉप को खोलें।

स्टेप 2: “Try Your Luck” बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: एक डिस्काउंट आएगा और फिर आपको “Enter” विकल्प पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4: आप किसी एक आयटम को प्राइज पूल में से चुन सकते हैं।

नोट: Free Fire इस समय भारत में बैन है और इसी वजह से आपको MAX वर्जन पर उसी ID से खेलना चाहिए।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications