EVENT : लीक के मुताबिक Free Fire Max में न्यू इवेंट जोड़ दिया गया है। भारतीय सर्वर पर डेवेलपर ने Scorpio Bandana इवेंट को जोड़ा है जिसका ग्रैंड प्राइज खिलाड़ियों को आकर्षित आइटम्स ऑफर कर रहा है। इसमें खिलाड़ियों को वाउचर्स और फ्रेग्मेंट मिलने वाले हैं। गेमर्स डायमंड्स खर्च करके आइटम प्राप्त कर सकते हैं।
खिलाड़ियों को Bandana स्किन पर आधारित आइटम मिल रहे हैं। गेमर्स के पास खास आइटम प्राप्त करने का बढ़िया अवसर है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में Scorpio Bandana कैसे हासिल करें?, नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में Scorpio Bandana कैसे हासिल करें?
Free Fire Max में भारतीय सर्वर पर न्यू इवेंट जोड़ दिया गया है। ये इवेंट 08 मई 2023 को जोड़ा गया था। जबकि 14 मई 2023 तक चलने वाला है। गेमर्स इवेंट में भाग लेकर कॉस्मेटिक आइटम को प्राप्त कर सकते हैं।
- Scorpio Bandana
- 2x क्यूब फ्रेगमेंट
- डायमंड रॉयल वाउचर
- वेपन रॉयल वाउचर (समाप्त होने की तारीख : जून 30, 2023)
- 3x पेट फ़ूड
गेमर्स Scorpio Bandana इवेंट में जाकर स्पिन के आधार पर आइटम प्राप्त कर सकते हैं। खिलाड़ियों को प्राइज पूल में मौजूद आइटम स्पिन के दौरान प्राप्त होने पर रिपीट नहीं होंगे। लगातार स्पिन करने पर आइटम प्राप्त हो सकते हैं।
न्यू Knockout इवेंट में मौजूद नियम के आधार पर आइटम की स्पिन में वृद्धि देखने को मिल जाएगी:
- 1st स्पिन – 9 डायमंड
- 2nd स्पिन – 19 डायमंड्स
- 3rd स्पिन – 49 डायमंड्स
- 4th स्पिन – 99 डायमंड्स
- 5th स्पिन – 399 डायमंड्स
स्टेप 1: स्मार्टफोन में Free Fire MAX गेम को बूट करना होगा। राइट साइड कैलेंडर बटन पर टच करें।
स्टेप 2: खिलाड़ियों को Project Crimson बटन पर टच करना होगा। मेन्यू में लेफ्ट साइड Scorpio Bandana बटन पर टच करना होगा।
स्टेप 3: न्यू Konockout इवेंट के पोस्टर पर टच करें।
स्टेप 4: इंटरफ़ेस खुलने के बाद डायमंड्स खर्च करके स्पिन के दौरान आइटम प्राप्त करें।