Free Fire Max में न्यू मोको स्टोर सेक्शन से Shinjuku Influencer बंडल और अन्य रिवार्ड्स कैसे हासिल करें?

न्यू मोको स्टोर (Image via Garena)
न्यू मोको स्टोर (Image via Garena)

MOCO STORE : Free Fire Max में न्यू Shinjuku Influencer बंडल इन-गेम जोड़ा गया है। गेमर्स लक रॉयल में जाकर लेटेस्ट मोको स्टोर में भाग लेकर ग्रैंड प्राइज से अनोखे इनाम प्राप्त कर सकते हैं। प्लेयर्स पसंदीदा आइटम को पीक करके डायमंड्स खर्च करके रैंडम इनाम को प्राइज पूल से प्राप्त कर सकते हैं।

गरेना ने हाल ही में न्यू लक रॉयल के अंदर फेडेड व्हील और मोको स्टोर को जोड़ा है। गेमर्स एक्सक्लूसिव रिवार्ड्स को प्राप्त करने के लिए डायमंड्स खर्च कर सकते हैं और आइटम को प्राप्त कर सकते हैं।


Free Fire Max में न्यू मोको स्टोर सेक्शन से Shinjuku Influencer बंडल और अन्य रिवार्ड्स कैसे हासिल करें?

youtube-cover

Free Fire Max में न्यू मोको स्टोर खिलाड़ियों को इन-गेम 29 मई 2023 को प्रदान किया था। जबकि वो 6 मई 2023 तक रनिंग पर है। गेमर्स भाग लेकर डायमंड्स खर्च करके प्राइज पूल से सबसे महंगा Shinjuku Influencer बंडल और अन्य इनाम को प्राप्त कर सकते हैं।

गेमर्स को ग्रैंड प्राइज और बोनस प्राइज से एक-एक इनाम का चयन करके प्राइज पूल से रैंडम इनाम प्राप्त करना होगा। यहां पर इनाम की जानकारी है :

ग्रैंड प्राइज

ग्रैंड प्राइज (Image via Garena)
ग्रैंड प्राइज (Image via Garena)
  • Shinjuku Influencer बंडल
  • Investigator Troop बंडल
  • AWM – Wavebreaker Kaze
  • SKS – Duchess Swallowtail
  • Katana – Wolf Spirit
  • Katana – Hypercore Blues

बोनस प्राइज

बोनस प्राइज (Image via Garena)
बोनस प्राइज (Image via Garena)
  • Starry Night
  • Sauce Swagger Skyboard
  • Rave Skater
  • Rage Skater
  • Pet Skin: Sakura Ottero
  • Pet Skin: Hiphop Panda

दोनों सेक्शन से आइटम पीक करने के बाद में गेमर्स प्राइज पूल में जाकर डायमंड्स खर्च करके आइटम को प्राप्त करने का प्रयास कर सकते हैं :

  • 2x क्यूब फ्रेग्मेंट
  • 1x वेपन रॉयल वाउचर
  • 2x Merciless Necromancer वेपन लूट क्रेट
  • 1x गोल्ड रॉयल वाउचर
  • पीक किये गए आइटम में से

हर स्पिन के बाद में डायमंड्स की कीमत में वृद्धि देखने को मिल जाएगी। जैसे नीचे सीरीज को देख सकते हैं :

  • 1st स्पिन – 9 डायमंड्स
  • 2nd स्पिन – 19 डायमंड्स
  • 3rd स्पिन – 49 डायमंड्स
  • 4th स्पिन – 99 डायमंड्स
  • 5th स्पिन – 199 डायमंड्स
  • 6th स्पिन – 499 डायमंड्स

स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में Free Fire Max गेम को ओपन करें। लॉबी में लेफ्ट साइड लक रॉयल पर टच करना होगा।

स्टेप 2: लेटेस्ट मोको स्टोर पर टच करना होगा। बोनस प्राइज और ग्रैंड प्राइज में से एक-एक इनाम का चयन करें।

स्टेप 3: कन्फर्म बटन पर क्लिक करना होगा। डायमंड्स की स्पिन करने का इंटरफ़ेस दिखाई देगा।

स्टेप 4: डायमंड्स खर्च करके प्राइज पूल से इनाम प्राप्त करें।

Edited by Sawan E-Sports
Be the first one to comment