Free Fire में कैरेक्टर्स का काफी अहम हिस्सा है। इन-गेम Primis और Nulla को छोड़कर सभी कैरेक्टर्स में खास ताकत मौजूद है। स्टोर सेक्शन में इस समय कुल 40 कैरेक्टर्स के विकल्प मौजूद है जिन्हें खिलाड़ी डायमंड्स का इस्तेमाल करके खरीद सकते हैं। कुछ महीनों पहले Shirou कैरेक्टर को जोड़ा गया था, जिसमें डैमेज डिलीवर नाम की ताकत मौजूद है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire में Shirou कैरेक्टर को आसानी से कैसे खरीदें बताने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में डायमंड्स का टॉप-अप करने का सबसे अच्छा तरीका
Free Fire में Shirou कैरेक्टर को आसानी से कैसे खरीदें?
इन-गेम Shirou कैरेक्टर का विवरण:
"Garena Free Fireमें Shirou सबसे तेज डिलीवर कैरेक्टर है "
Free Fire के अंदर Shirou में डैमेज डिलीवर नाम की ताकत मौजूद है। जैसे अगर सामने वाला दुश्मन खिलाड़ी के 80 मीटर के अंदर मौजूद है तो खिलाड़ी को दुश्मन की लोकेशन का पता लग जाएगा, साथ ही मिनी मैप में रेड कलर दुश्मन का टैग आ जाएगा और ये मार्क सिर्फ 4 सेकंड्स तक मौजूद रहता है। इस कैरेक्टर का कुल डाउन समय 35 सेकंड्स का है। ये कैरेक्टर Moco की तरह काम करता है। इसके आलावा आर्मर की ताकत को बढ़ाता है।
Free Fire में सभी कैरेक्टर्स की तरह Shirou में भी हरिकेन डिलीवर नाम का सेट मौजूद है।
Free Fire में Shirou कैरेक्टर को कैसे खरीदें?
Garena Free Fire के अंदर Shirou कैरेक्टर को स्टोर सेक्शन से खरीदने के लिए 499 डायमंड्स की जरूरत पड़ेगी। नीचे स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1: Garena Free Fire को चालू करें, और लेफ्ट साइड में स्टोर वाली बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 2: उसके बाद राइट साइड में कैरेक्टर वाली बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: नीचे स्क्रॉल करें, फिर खिलाड़ी को Shirou कैरेक्टर पर क्लिक करना होगा। उसके बाद नीचे परचेस बटन पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर डायमंड्स का पॉप-अप बटन खुल जाएगा, उसके बाद लोड-ऑउट में कैरेक्टर जुड़ जाएगा।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में Shani कैरेक्टर के बारे में छोटी-बड़ी हर जानकारी