Free Fire MAX में हर कोई अनोखा और फेंसी नाम रखने की इच्छा रहता है। इसी वजह से कई लोग अलग-अलग ट्रिक्स नाम अपनाकर स्टाइलिश नाम रखने की कोशिश करते हैं। कई लोग स्टाइलिश फोंट्स और सिम्बॉल्स का इस्तेमाल करते यहीं वहीं कुछ इनविजिबल नाम रखते हैं। हालांकि, कई लोगों की शिकायत रहती है कि आप नामों के बीच स्पेस नहीं दे पाते हैं।
एक ऐसा तरीका है, जिससे नाम के बीच स्पेस आती है। दरअसल, आपको U+3164 कोड्स का इस्तेमाल करना होगा और इसे "Hangul Filler" नाम भी जाना जाता है। इससे आप स्पेस दे पाएंगे। खैर, इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आप इसे किस तरह से अप्लाई कर सकते हैं।
Free Fire MAX में नाम के बीच स्पेस कैसे दें?
आपको नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करना होगी:
स्टेप 1: आपको U+3164 (Hangul Filler) को इस वेबसाइट पर जाकर कॉपी करना है।
स्टेप 2: आपको यह फिलर नाम कॉपी करना है और फिर Free Fire MAX खोलना है।
स्टेप 3: प्रोफाइल खोलनी है और फिर नेम बैज के पास मौजूद आइकन पर क्लिक करना है।
स्टेप 4: आपको डायलॉग बॉक्स में नाम लिखना है और जहां स्पेस देनी है, वहां उस फिलर को पेस करना होगा।
स्टेप 5: अप्लाई करने के बाद आपको पेमेंट करनी है। आप यहां पर 390 डायमंड्स खर्च करने के बाद नाम में बदलाव देख पाएंगे।
कई लोगों के लिए अभी भी मुश्किल हो सकती है लेकिन अगर आप एक-एक स्टेप को फॉलो करेंगे तो जरूर ही नाम बदल जाएगा और आपको स्पेस देनी होगी। अभी के लिए यह तरीका काम कर रहा है लेकिन अपडेट्स के साथ गेम में बदलाव होते रहते हैं।