Free Fire MAX में डायमंड्स खर्च करके AK की खास स्किन कैसे हासिल करें?

 Free Fire MAX (Image via Garena)
Free Fire MAX (Image via Garena)

Free Fire MAX में Blue Flame Draco AK-47 स्किन को एक इवेंट में लाया गया है। खिलाड़ियों के पास यह स्किन हासिल करने का मौका रहेगा। भारतीय सर्वर पर फेडेड व्हील को जोड़ा गया है और इसमें हिस्सा लेकर आप गन स्किन समेत अन्य शानदार चीज़ें पा सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम Free Fire MAX में गन स्किन हासिल करने के तरीके के बारे में बात करेंगे।


Free Fire MAX में डायमंड्स खर्च करके AK की खास स्किन कैसे हासिल करें?

youtube-cover

Faded Wheel इवेंट शुरुआत 25 जुलाई 2022 को हुई थी और यह इवेंट 31 जुलाई 2022 तक चलेगा। इस इवेंट में आपके पास शानदार गन स्किन हासिल करने का मौका रहेगा। आपको स्पिन करने का मौका मिलेगा और हर स्पिन के साथ कीमत बढ़ती जाएगी।

आपको इस इवेंट में इनामों के तौर पर यह चीज़ें मिलेंगी:

  • AK47 – Blue Flame Draco स्किन
  • Dragon Scale (AK47)
  • Hip Hop Street बंडल
  • Shark Attack वेपन लूट क्रेट
  • Diamond रॉयल वाउचर
  • Golden Hand लूट बॉक्स
  • Blue Flame Draco टोकन बॉक्स
  • Ornamental स्काईबोर्ड स्किन
  • FAMAS – Metallic वेपन लूट क्रेट
  • Cube Fragment
आपको यह इनाम मिलेंगे (Image via Garena)
आपको यह इनाम मिलेंगे (Image via Garena)

Free Fire MAX में Faded Wheel इवेंट में कैसे हिस्सा लें?

आपको इन स्टेप्स का पालन करना होगा:

आपको लक रॉयल सेक्शन में जाना है (Image via Garena)
आपको लक रॉयल सेक्शन में जाना है (Image via Garena)

स्टेप 1: आपको गेम खोलना है और लक रॉयल खोलें।

आपको Faded Wheel खोलना है (Image via Garena)
आपको Faded Wheel खोलना है (Image via Garena)

स्टेप 2: आपको लक रॉयल सेक्शन में फेडेड व्हील खोलने की जरूरत है।

आपको दो इनामों को निकालना है (Image via Garena)
आपको दो इनामों को निकालना है (Image via Garena)

स्टेप 3: आपको दो ऐसे आयटम्स को बाहर निकालना है, जिनकी आपको जरूरत नहीं है।

आपको स्पिन करने होंगे (Image via Garena)
आपको स्पिन करने होंगे (Image via Garena)

स्टेप 4: आपको डायमंड्स खर्च करके स्पिन करने होंगे और हर स्पिन के साथ कीमत बढ़ जाएगी।

आपको कम से कम सारे इनाम हासिल करने के लिए 1082 डायमंड्स की जरूरत होगी।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now