Free Fire MAX में स्पेशल Goofy Camel इमोट किस तरह से हासिल कर सकते हैं?

Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)
Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)

Goofy Camel Emote: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में समय-समय पर फेडेड व्हील इवेंट आता है। अभी Goofy Camel नाम का फेडेड व्हील आया है, जहां डायमंड्स खर्च करके शानदर आयटम्स पा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम इस इवेंट के बारे में बात करेंगे।

Ad

Free Fire MAX में स्पेशल Goofy Camel इमोट किस तरह से हासिल कर सकते हैं?

Ad

Free Fire MAX में Goofy Camel फेडेड व्हील 20 मार्च 2025 को आया था और यह 28 मार्च , तक चलने वाला है। आपको यहां दो आयटम्स हटाने हैं, जिन्हें आप हासिल नहीं करना चाहते हैं। नीचे आयटम्स की लिस्ट है:

  • Goofy Camel इमोट
  • क्यूब फ्रैग्मेंट
  • Lava Lustre (Charge Buster + G18) वेपन लूट क्रेट
  • Gilded Large Tote लूट बॉक्स
  • 2x सप्लाई क्रेट
  • Bunny Sidekick बैकपैक स्किन
  • 2x आर्मर क्रेट
  • 2x The Falconer वेपन लूट क्रेट
  • Green पैराशूट
  • 2x पेट फूड

दो चीजें हटाने के बाद आपको अगर बचे हुए सभी आयटम्स पाने हैं, तो फिर 8 स्पिन करने होंगे। हर स्पिन के साथ डायमंड्स की कीमत बढ़ती है:

  • पहला स्पिन: 9 डायमंड्स
  • दूसरा स्पिन: 19 डायमंड्स
  • तीसरा स्पिन: 39 डायमंड्स
  • चौथा स्पिन: 69 डायमंड्स
  • पांचवां स्पिन: 99 डायमंड्स
  • छठा स्पिन: 149 डायमंड्स
  • सातवां स्पिन: 199 डायमंड्स
  • आठवां स्पिन: 499 डायमंड्स

नीचे Goofy Camel इमोट पाने का तरीका है:

स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलना है और इसके बाद आपको लॉगिन करना है।

स्टेप 2: Luck Royale सेक्शन में आपको जाना है और Goofy Camel फेडेड व्हील को चुनना है।

स्टेप 3: आपको उन दो आयटम्स को हटाना है, जिन्हें आप हासिल नहीं करना चाहते हैं।

स्टेप 4: बचे हुए 8 आयटम्स के लिए आप डायमंड्स खर्च करके स्पिन कर सकते हैं।

इमोट मिलने के बाद आप उसे इमोट सेक्शन में जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications