Get Premium Bundle: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में Violet Ring इवेंट की एंट्री देखने को मिल गई है। यह इवेंट हाल ही में आया है और यह अगले महीने के पहले हफ्ते तक उपलब्ध रहने वाला है। इसके द्वारा दो बेहतरीन बंडल पाने का मौका खिलाड़ियों के पास है। हालांकि, इसमें Violet Vortex ज्यादा बेहतर है और यही फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आप इसे किस तरह से हासिल कर सकते हैं।Free Fire MAX में खास Violet Vortex बंडल किस तरह से हासिल करें? View this post on Instagram Instagram PostFree Fire MAX में आए नए Violet Ring इवेंट में कई बेहतरीन इनाम हैं। नीचे सभी इनामों की एक लिस्ट दी गई है:Violet Vortex बंडलViolet Voltage बंडलScythe – Violet Discharge स्किनG18 – Sharp Aim स्किन100x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स10x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स3x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स2x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स1x यूनिवर्सल रिंग टोकनइसमें से Violet Vortex बंडल सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस सेट में आपको यह सभी आयटम मिलेंगे:Violet Vortex (टॉप)Violet Vortex (बॉटम)Violet Vortex (जूते)Violet Vortex (मास्क)Violet Vortex (हेड)यह एक रेयर बंडल है और इसे हासिल करने के लिए आपको काफी डायमंड्स खर्च करने पड़ सकते हैं। एक स्पिन की कीमत यहां पर 20 डायमंड्स हैं और आप 200 डायमंड्स में 10+1 स्पिन कर पाएंगे। नीचे स्पिन करने और इनाम क्लेम करने का तरीका दिया गया है:स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और लॉगिन करें। स्टेप 2: स्क्रीन पर मौजूद लक रॉयल पर क्लिक करें और कई विकल्प आ जाएंगे। स्टेप 3: Violet Ring इवेंट पर क्लिक करें और आपके सामने सभी इनाम आ जाएंगे। इसमें Violet Vortex बंडल भी होगा। स्टेप 4: डायमंड्स खर्च करके स्पिन करें और आपको रैंडम इनाम मिलेंगे। किस्मत रही, तो फिर आप Violet Vortex बंडल भी हासिल कर पाएंगे।