Free Fire MAX में Strapped Sub बैकपैक और बंडल समेत अन्य चीज़ें कैसे हासिल करें?

Free Fire MAX (Image via Garena)
Free Fire MAX (Image via Garena)

Free Fire MAX में समय-समय पर स्पिन के इवेंट्स आते रहते हैं। आपको Reload Target Down इवेंट देखने को मिल जाएगा और यह कुछ समय पहले आया है। इसमें ढेरों शानदार इनाम मौजूद हैं और आप डायमंड्स द्वारा बढ़िया चीज़ें हासिल कर सकते है।

Ad

Free Fire MAX में नए Reload Target Down द्वारा चीज़ें कैसे हासिल करें?

youtube-cover
Ad

Reload Target इवेंट की शुरुआत Free Fire MAX में 15 जुलाई 2022 को हो गई थी। इस इवेंट में आपको स्पिन करने पर इनाम मिलते हैं और यह इवेंट कुछ और दिनों तक चलेगा। आपको बता दें कि यह इवेंट 21 जुलाई July 2022 तक चलेगा। आपको यहां अंत में जरूर इनाम मिलेगा और सबसे अच्छी बात यह है कि पहला स्पिन मुफ्त है।

इसमें आपको यह सभी इनाम मिलेंगे:

  • Tamago पैराशूट
  • Platinum Divinity (Blue) टोकन बॉक्स
  • Strapped Sub बैकपैक
  • Diamond Royale वाउचर
  • Pumpkin Flames (AK+M60) वेपन लूट क्रेट

आप इन इनमें को हासिल करने के बाद Golden Bullets से इन्हें रिप्लेस कर सकते हैं और इसमें:

  • Burger Lad बंडल
  • Grenade – Burger Bang स्किन
  • Boxed Burger
  • Gloo Wall – Burger Bang स्किन
  • Ketchup Girl बंडल
आपको इन नियमों का पालन करना होगा (Image via Garena)
आपको इन नियमों का पालन करना होगा (Image via Garena)

आपको कुल मिलाकर सभी आयटम्स पाने के लिए 1461 डायमंड्स की जरूरत होगी। इसमें आपको ग्लू वॉल स्किन मिलेगी जो स्टोर में ज्यादा महंगी है।

Ad

Free Fire MAX में मुफ्त में इनाम कैसे हासिल करें?

आपको नीचे दी गई आसान स्टेप्स का पालन करना होगा:

स्टेप 1: Free Fire MAX में अकाउंट खोलें और फिर इवेंट के विकल्प में जाएं।

आपको go-to पर क्लिक करना होगा (Image via Garena)
आपको go-to पर क्लिक करना होगा (Image via Garena)

स्टेप 2: आपको go-to बटन पर जाना होगा और इसमें Reload Target Down टैब मिलेगा।

Ad
सिर्फ पहला स्पिन मुफ्त में रहेगा (Image via Garena)
सिर्फ पहला स्पिन मुफ्त में रहेगा (Image via Garena)

स्टेप 3: आपको Fire बटन पर क्लिक करना है और फिर स्पिन होगा।

पहला स्पिन फ्री है और बाद में डायमंड्स खर्च करने होंगे। डायमंड्स की कीमत स्पिंस के साथ बढ़ते जाएगी।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications