Free Fire MAX में भारतीय सर्वर्स की गिल्ड के लिए स्टाइलिश नाम किस तरह से तैयार करें?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में गिल्ड्स को काफी ज्यादा उपयोग किया जाता है। कई लोग अपनी गिल्ड बनाते है वहीं कुछ दूसरे प्लेयर्स की गिल्ड में शामिल होते हैं। इसमें रहते हुए खिलाड़ियों के पास कई शानदार इनाम हासिल करने और टूर्नामेंट्स खेलने का मौका रहता है। हर एक गिल्ड का अलग नाम रहता है और हर कोई खुद को बेहतर दिखाने के लिए अपनी गिल्ड का नाम स्टाइलिश तरीके से रखना पसंद करता है। इस आर्टिकल में हम गिल्ड के लिए स्टाइलिश नाम बनाने के तरीके पर नजर डालेंगे।


Free Fire MAX में भारतीय सर्वर्स की गिल्ड के लिए स्टाइलिश नाम किस तरह से तैयार करें?

FancyTextGuru काफी अच्छा विकल्प है (Image via FancyTextGuru)
FancyTextGuru काफी अच्छा विकल्प है (Image via FancyTextGuru)

स्टाइलिश फोंट्स और सिम्बॉल्स मोबाइल के कीबोर्ड में नहीं आते हैं। इसी वजह से आपको वेबसाइट पर जाकर नाम बनाना होगा। इसके लिए fancytexttool.com, fancyetextguru.com और lingojam.com जैसे कई विकल्प हैं। आपको इन स्टेप्स का पालन करना होगा:

स्टेप 1: किसी वेबसाइट को ब्राउजर पर खोलें और फिर टेक्स्ट की जगह नाम पेस्ट करें।

स्टेप 2: कई सारे विकल्प आ जाएंगे। वेबसाइट पर मौजूद सिम्बॉल्स के साथ कॉम्बिनेशन बनाकर आप नाम बना सकते हैं।

स्टेप 3: नाम को कॉपी करें और Free Fire MAX में जाकर पेस्ट कर दें।


कुछ नामों के सजेशंस

youtube-cover

नीचे कुछ नामों के विकल्प हैं। आप इन्हें उपयोग कर सकते हैं या फिर इसी की तरह स्टाइलिश नाम बना सकते हैं:

1) - UnDEAD -

2) ꧁ΛŁþнΛs꧂

3) ◤ƈʏɮ0ʀɢs◢

4) 乂gнσѕтѕ乂

5) ☬ᎠᎪmᎪᎶᎬ☬

6) •VICTORS•

7) 亗ŞØỮŁŞ亗

8) .✿.ʙᴏᴏʏᴀʜ.✿.

9) 乂Wolvesツ☂️

10) ★FEAR★

11) ༆TEAM࿐GOD

13) ༒ᴮᴸᴼᴼᴰ༒

14) <ԵՐՄԵɧ>

15) ×ʀɨʄʟ3ʀֆ×

16) ༺NoMercy༻

17) ۝ᆆαςκ۝

18)〲BOYS࿐

19) メᎮᎧᏇᏋᏒメ

20) ⚡RÓYALS⚡

21) ⦅THE⦆⦅ARMY⦆

22) ༄BOMB࿐⁷¹

23) 々hᎬᏒ0ᎥᏟ彡

24) ◤★NOOBS★◢

25) ༒L.0.L༒

26) 乂Ꭷᴜᴛʟᴀᴡ乂

27) GREEN々KᎾᏴᎡᎪ

28) ༆H0P3༻

29) 々2EZ々

30) ◥Ӄɳɪʛɧʈ◤

नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने नाम बनाने के लिए अपने अनुसार वेबसाइट का चुनाव किया है। आप दूसरी वेबसाइट से भी नाम बना सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now