Free Fire एक फ्री -टू -प्ले बैटल रॉयल गेम है जिसको GARENA ने पब्लिश किया है एंड्राइड और IOS डिवाइस के लिए। यह गेम दुनिया भर के खिलाड़ियों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है इसके बेहतरीन गेमप्ले की वजह से। इस गेम को 'बेस्ट पॉपुलर वोट गेम ' का अवार्ड भी मिला था गूगल प्ले स्टोर से 2019 मे।
इस गेम के कोई बहुत बेहतरीन ग्राफ़िक्स नहीं है , जिसका यह मतलब है की यह गेम फ्लेक्सिबल है और लौ एन्ड डिवाइस पर भी चल सकता है बिना किसी परेशानी के।
गेम की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है और अब इसके डेवेलपर्स काम कर रहे हैं Garena Free Fire Max पर , जो इसी गेम का बेहतर वर्जन माना जा रहा है बेहतर ग्राफ़िक्स के साथ। यह मादा करेगा उन खिलाड़ियों को जिनके पास अच्छे डिवाइस है यह गेम बेहतर ग्राफ़िक्स के साथ खेलने में।
गेमप्ले और ग्राफ़िक्स के अलावा, खिलाड़ी अपने नाम भी बहोत अलग और अच्छे रखने का सोचते हैं FREE FIRE में। यह नाम ज़्यादातर ख़ास करैक्टर और सिम्बल्स के साथ बनते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपकी सहायता करेंगे स्टाइलिश नाम बनाने में FREE FIRE के लिए।
FREE FIRE में स्टाइलिश नाम कैसे बनाए ?
वेबसाइट #1— Fancy Text Guru

Fancy Text Guru का इस्तेमाल करना यूजर के लिए बहुत आसान है। आपको केवल उसमे अपना नाम डालना है और नीचे स्क्रॉल करना है अपने नाम के स्टाइलिश वर्जन देखने और चुनने के लिए। आप उनमे से कोई भी कॉपी कर सकते हैं FREE FIRE में।
वेबसाइट #2- Nickfinder.com

बहुत से गमर यह वेबसाइट बहुत पसंद करते हैं क्योंकि इसमें मिलने वाले सिम्बल्स और करैक्टर की कोई सीमा नहीं है। आप थोड़े नाम देख सकते है FREE FIRE के लिए।
वेबसाइट #3- Webestools

यह वेबसाइट आपको बहुत से कस्टमाइज़ेशन के ऑप्शन देगी। आप आसानी से अपने नाम का टेक्स्ट और सजावट बदल सकते हैं उसको और आकर्षित बनाने के लिए।