Free Fire Max में Tea Time इमोट कैसे प्राप्त करें?

 Tea Time इमोट (Image via Garena)
Tea Time इमोट (Image via Garena)

EMOTE : Free Fire Max में लक रॉयल के अंदर Moco स्टोर सबसे प्रसिद्ध सेक्शन है जिसमें भाग लेकर कॉस्मेटिक इनाम को प्राप्त कर सकते हैं। डेवेलपर ने भारत सर्वर पर न्यू Tea Time इवेंट वर्जन रिलीज किया है। इसमें भाग लेकर गेमर्स एक्सक्लूसिव आइटम प्राप्त कर सकते हैं।

अनेक लक रॉयल की तरह गेमर्स डायमंड्स खर्च करके रिवार्ड्स प्राप्त कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में Tea Time इमोट कैसे प्राप्त करें?, नजर डालने वाले हैं।


Free Fire Max में Tea Time इमोट कैसे प्राप्त करें?

Free Fire Max में 24 मई 2023 को न्यू मोको स्टोर लाइव प्रस्तुत कर दिया है। इसमें खिलाड़ियों को Tea Time इमोट भी मिल रहा है जिसे 30 मई 2023 तक प्राप्त करने का प्रयास कर सकते हैं। इसमें दो सेक्शन मौजूद है :

ग्रैंड प्राइज

ग्रैंड प्राइज (Image via Garena)
ग्रैंड प्राइज (Image via Garena)
  • Tea Time
  • Lady of Flame बंडल
  • Flame Fighter बंडल
  • Tease Waggor इमोट
  • Timely Toss बंडल
  • Investigator Scout बंडल

बोनस प्राइज

बोनस प्राइज (Image via Garena)
बोनस प्राइज (Image via Garena)
  • Malice जोकर
  • The Warrior's स्पिरिट
  • Jack-In-The-बॉक्स
  • The Hungry पम्पकिन
  • Wasteland लूट बॉक्स
  • Ocean जॉय

खिलाड़ियों को दोनों सेक्शन में एक-एक आइटम को सिलेक्ट करके कन्फर्म करना पड़ेगा। गेमर्स को नीचे मौजूद प्राइज पूल से मिलने वाले आइटम की जानकारी दी गई है :

प्राइज पूल (Image via Garena)
प्राइज पूल (Image via Garena)
  • 1x क्यूब फ्रेगमेंट
  • 1x डायमंड रॉयल वाउचर (समाप्त होने की तारीख : जून 30, 2023.)
  • 2x Loose Cannon वेपन लूट क्रेट
  • Pet फ़ूड
  • Two other previously selected आइटम

Free Fire Max में Tea Time इमोट कैसे हासिल करें?

स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में फ्री फायर मैक्स गेम को बूट करें। लेफ्ट साइड लक रॉयल पर टच करें।

स्टेप 2: मेन्यू में Tea Time वाले बटन पर टच करना होगा।

स्टेप 3: ग्रैंड प्राइज और बोनस प्राइज में एक-एक इनाम का चयन करके कन्फर्म करें।

स्टेप 4: उसके बाद में प्राइज पूल में जाकर स्पिन करके आइटम को प्राप्त कर सकते हैं।

स्टेप 5: स्पिन करके रिवार्ड्स को रैंडम इनाम प्राप्त करें।

Edited by सावन सोलंकी
1 comment