Free Fire Max में Top क्रिमिनल बंडल को कैसे हासिल कर सकते हैं?

Top क्रिमिनल बडंल (Image Credit : Garen)
Top क्रिमिनल बडंल (Image Credit : Garen)

Free Fire Max गेम पूरी तरह से फ्री फायर पर आधारित है। इस गेम के भीतर Neon टॉप क्रिमिनल बंडल को प्रदान किया गया है। ये कुछ ही दिन के लिए उपलब्ध है। प्लेयर्स 5वीं सालगिरह के सेलिब्रेशन के मौके पर इन अनोखे और लेजेंड्री ऑउटफिट को प्राप्त कर सकते हैं। ये बंडल प्लेयर्स के लिए ग्लिच एसेंशन में जोड़ा गया है।

Ad

youtube-cover
Ad

गेम के भीतर डेवेलपर ने टॉप क्रिमिनल बडंल को मिथिक टियर पर स्पेशल इफेक्ट प्रदान किया है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में Top क्रिमिनल बंडल को कैसे हासिल कर सकते हैं, पर नजर डालने वाले हैं।

नोट : फ्री फायर को भारतीय सरकार ने आधिकारिक रूप से बैन कर दिया गया है। इस वजह से गेमर्स मैक्स वर्जन को खेलना उचित समझते हैं।


Free Fire Max में Top क्रिमिनल बंडल को कैसे हासिल कर सकते हैं?

गेम के भीतर Ascension इवेंट में डेवेलपर ने बंडल को Cobra Rage, Alpha Flameborn और Mars Warclasher, GLich Ascension इन बंडल की तरह टॉप क्रिमिनल बंडल को बनाया गया है। प्लेयर्स इस Neon बंडल को "टॉप क्रिमिनल टोकन्स" की मदद से कलेक्ट कर सकते हैं।

हालांकि, टॉप क्रिमिनल टोकन्स को प्राप्त करना आसान नहीं होता है। प्लेयर्स डायमंड्स का उपयोग करके स्पिन कर सकते हैं और टॉप क्रिमिनल टोकन्स को प्राप्त कर सकते हैं। इसमें एक स्पिन 40 डायमंड्स में और पांच स्पिन 180 डायमंड्स में होती है।

प्रत्येक स्पिन में प्लेयर्स को रैंडम इनाम मिलते हैं। रैंडम मतलब की प्राइज पूल में उपलब्ध इनाम है वो प्राप्त होते हैं।

टॉप क्रिमिनल बंडल (Image Credit : Garena)
टॉप क्रिमिनल बंडल (Image Credit : Garena)

इस इवेंट में उपलब्ध सभी आइटम की लिस्ट:

Ad
  • Top क्रिमिनल टोकन
  • Grenade – Top क्रिमिनल
  • क्यूब फ्रेग्मेंट
  • Five स्टर्लिंग स्टार (M1887)
  • पेट फूड
  • वन वेपन रॉयल वाउचर्स (समाप्त होने की तारीख : 30 सितम्बर 2022)
  • वन डायमंड्स रॉयल वाउचर्स (समाप्त होने की तारीख : 30 सितम्बर 2022)
  • यूनिवर्सल फ्रेग्मेंट बंडल
  • SCAR – ब्लड मून वेपन लूट क्रेट
  • Winterlands AK47 वेपन लूट क्रेट
  • डबल EXP कार्ड्स
  • डबल गोल्ड कार्ड्स
  • बॉनफायर
  • गोल्ड रॉयल वाउचर्स
  • मास्टर ऑफ माइंडस वेपन लूट क्रेट
  • Private Eye वेपन लूट क्रेट
  • Mystic Seeker वेपन लूट क्रेट
  • Nairi's फ्रेग्मेंट लूट क्रेट
  • Otho's फ्रेग्मेंट लूट क्रेट
  • K's फ्रेग्मेंट लूट क्रेट
  • Kpop Stardom वेपन लूट क्रेट
  • Vandal Revolt वेपन लूट क्रेट
  • Valentines वेपन लूट क्रेट
  • Demolitionist वेपन लूट क्रेट
  • Swagger Ownage वेपन लूट क्रेट
  • Alok's फ्रेग्मेंट लूट क्रेट
  • Deadly Bat वेपन लूट क्रेट
  • Laura's Lucky लूट क्रेट
  • Hayato's फ्रेग्मेंट लूट क्रेट
  • Moco's फ्रेग्मेंट लूट क्रेट
  • Imperial Rome वेपन लूट क्रेट
  • Digital Invasion वेपन लूट क्रेट
  • Kelly's फ्रेग्मेंट लूट क्रेट
  • Pharaoh वेपन लूट क्रेट
  • Titanium वेपन लूट क्रेट

इन बडंल को प्राप्त करने के लिए प्लेयर्स को टॉप क्रिमिनल टोकन्स की आवश्यकता नीचे दी गई है:

  • टॉप क्रिमनल (नीयन ): पांच टोकन में प्राप्त करें
  • टॉप क्रिमनल (रेड): चार टोकन में प्राप्त करें
  • फ्री मनी ! (इमोट): तीन टोकन में प्राप्त करें
  • ग्लू वॉल - टॉप क्रिमनल : दो टोकन में प्राप्त करें
  • मोटरबाइक - क्राइम राइड : एक टोकन में प्राप्त करें

प्लेयर्स 5वीं सालगिरह के इवेंट सेक्शन में जाकर आसानी से इनाम को प्राप्त कर सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications