Free Fire MAX में डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें?

Free Fire MAX (Image via Garena)
Free Fire MAX (Image via Garena)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) भारत का सबसे लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम बन चुका है। इस टाइटल को गरेना के द्वारा प्रकाशित किया गया है। वर्तमान में गूगल प्ले स्टोर पर करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा यह गेम डाउनलोड किया गया है। खैर, इन-गेम खिलाड़ियों को आकर्षित करने के लिए महंगे और दिलचस्प रिवॉर्ड्स मिलते हैं, जिसमें गन स्किन्स, पेट्स, ग्लू वॉल, इमोट्स और बंडल शामिल हैं।

आपको बता दें, गेम की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स हैं, जो मुफ्त में नहीं मिलती है। इस करेंसी को खरीदने के लिए अपने जेब से असली पैसे खर्च करने पड़ते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम डायमंड्स का टॉप-अप करने की जानकारी देने वाले हैं।


Free Fire MAX में डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें?

डायमंड टॉप-अप सेंटर (Image via Garena)
डायमंड टॉप-अप सेंटर (Image via Garena)

Free Fire MAX की करेंसी डायमंड्स को खरीदने के लिए इंटरनेट पर अनेक तरीके मिल जाते हैं। उन तरीकों में ज्यादातर फर्जी और थर्ड पार्टी होते हैं। इस वजह से समझदार प्लेयर्स फर्जी विकल्प का उपयोग करने से बच सकते हैं।

आपको बता दें, डेवलपर्स के द्वारा टॉप-अप सेंटर काफी समय से जोड़ा गया है। यह भरोसेमंद विकल्प है, जिसका उपयोग करके अनलिमिटेड डायमंड्स खरीद सकते हैं। पेमेंट करने के लिए खिलाड़ियों को भारतीय विकल्प भी मिल जाते हैं। खैर, यहां पर दी गई स्टेप्स को फॉलो करके टॉप-अप सेंटर से डायमंड्स खरीद सकते हैं:

स्टेप 1: आपको Free Fire MAX गेम चालू करना होगा। ऊपर बायीं ओर डायमंड बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 2: स्क्रीन पर टॉप-अप विकल्प में उपस्थित सभी डायमंड्स खुल जाएंगे:

  • 80 भारतीय रूपये - 100 डायमंड्स
  • 250 भारतीय रूपये - 310 डायमंड्स
  • 400 भारतीय रूपये - 520 डायमंड्स
  • 800 भारतीय रूपये - 1060 डायमंड्स
  • 1600 भारतीय रूपये - 2180 डायमंड्स
  • 4000 भारतीय रूपये - 5600 डायमंड्स

स्टेप 3: अपनी पसंद से टॉप-अप का चयन करें। भारतीय तरीके से पेमेंट करें। पेमेंट होने के तुरंत बाद डायमंड्स अकाउंट में जुड़ जाएंगे।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now