क्या Free Fire MAX में अकाउंट को अनबैन किया जा सकता है?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में कई बार प्लेयर्स के अकाउंट सस्पेंड, परमानेंट बैन या थोड़े समय के लिए इनएक्टिव हो जाते हैं। ऐसे में कई लोगों को दिक्कतें आती हैं। बहुत लोग अनबैन करने की अलग-अलग ट्रिक ट्राय करते हैं। इस आर्टिकल में हम सही तरीके और असली कारणों के बारे में जानेंगे


क्या Free Fire MAX में अकाउंट को अनबैन किया जा सकता है?

चीटिंग करना गलत है (Image via Garena)
चीटिंग करना गलत है (Image via Garena)

Google या YouTube पर कई लोग बताते हैं कि अकाउंट को अनबैन करने की बहुत आसानी ट्रिक्स हैं। हालांकि, यह चीज़ें अमूमन काम नहीं करती है। कई लोग हैक्स, मोड्स, स्क्रिप्ट्स या थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं और फिर गलती निकलने पर उन्हें Free Fire MAX से बैन किया जाता है। ऐसी स्थिति में अकाउंट वापस आना लगभग नामुमकिन है।

Garena के अनुसार अगर आप ऊपर बताई गई किसी भी चीज़ का इस्तेमाल करते हैं, तो यह गेम की पॉलिसी के खिलाफ है क्योंकि अन्य लोगों के मुकाबले आप ज्यादा फायदा उठाने की कोशिशद्ध कर रहे हैं। असल में डेवलपर्स ने Anti-Hack सिस्टम बनाया है और आसानी से गलतियां पकड़ी जाती हैं। अगर आप चीटिंग करते हैं, तो अकाउंट जरूर ही बैन होगा।

अगर आपने ऐसी कोई गलती नहीं की है, तो फिर आप जरूर अकाउंट को वापस लाने के लिए रिक्वेस्ट दर्ज कर सकते हैं। हालांकि, आपको इसके लिए सही तरह से प्रूफ देने होंगे। बिना प्रूफ के काम होना मुश्किल है। अगर ऊपर बताई गई गलती के कारण अकाउंट बैन हुआ है, तो कोशिश करने का कोई अर्थ नहीं रहेगा। अगर ऊपर बताई गई कोई चीज़ नहीं है, तो फिर जरूर अकाउंट वापस आने के चांस रहेंगे।


आपको नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करना है

इस तरह से सबमिशन करें (Image via Garena)
इस तरह से सबमिशन करें (Image via Garena)

स्टेप 1: इस लिंक से हेल्प सेंटर को खोलें और यहां अपने आधिकारिक Free Fire MAX अकाउंट वाली ID से लॉगिन करें।

स्टेप 3: होमपेज पर "Submit a Request" को चुनें और गेम को चुनें।

स्टेप 5: "Ban Appeal" पर क्लिक करें और इंग्लिश में जानकारी दें। जरुरी प्रूफ भी पेस्ट करें।

स्टेप 6: रिक्वेस्ट सबमिट करें और कुछ दिनों में आपको जवाब मिलेगा।

इसी वेबसाइट पर "My Requests" में आपको अपडेट मिल जाएगा।

Edited by Ujjaval E-Sports