Free Fire Max में Vampire Wings बैकपैक स्किन कैसे हासिल करें?

Vampire Wings बैकपैक स्किन (Image via Garena)
Vampire Wings बैकपैक स्किन (Image via Garena)

EVENT : Free Fire Max विश्व का लोकप्रिय बैटल रॉयल टाइटल है जिसे करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा एंड्रॉइड और iOS डिवाइस पर खेला जाता है। हाल ही में डेवेलपर ने Vampire Wings को लॉन्च किया है। ये इवेंट फेडेड व्हील और मोको स्टोर की तरह है। गेमर्स नंबर ऑफ़ स्पिन करके रिवार्ड्स को प्राप्त कर सकते हैं। इसमें मुफ्त स्पिन नहीं होगी। गेमर्स को डायमंड्स खर्च करके स्पिन के दौरान आइटम प्राप्त करना होगा। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में Vampire Wings बैकपैक स्किन कैसे हासिल करें?, नजर डालने वाले हैं।

Ad

Free Fire Max में Vampire Wings बैकपैक स्किन कैसे हासिल करें?

youtube-cover
Ad

Free Fire Max में गेम के अंदर न्यू Knockout इवेंट 28 जून 2023 को जोड़ा गया है। जबकि वो 5 जुलाई 2023 रनिंग पर चलने वाला है। गेमर्स इवेंट में भाग लेकर Vimpire Wings बैकपैक स्किन और अन्य स्किन को प्राप्त कर सकते हैं।

इस इवेंट में डायमंड्स खर्च करके स्पिन के दौरान आइटम प्राप्त करना होगा। नीचे मौजूद आइटम मिल सकते हैं :

  • Vampire विंग्स
  • 3x स्कैन्स
  • 2x मैजिक क्यूब फ्रेगमेंट
  • 3x पेट फ़ूड
इवेंट का इंटरफ़ेस (Image via Garena)
इवेंट का इंटरफ़ेस (Image via Garena)

हालांकि, इस सेक्शन में प्लेयर्स आइटम प्राप्त कर सकते हैं। उसके बाद में खिलाड़ियों को रिपीट नहीं होगा और ग्रैंड प्राइज से कीमत रिवॉर्ड को पाने के चांस बढ़ जाएंगे।

Ad

हर स्पिन के बाद में डायमंड की कीमत बढ़ती जाएगी। नीचे नियम के अनुसार सीरीज को देख सकते हैं :

  • 1st स्पिन की कीमत 9 डायमंड्स
  • 2nd स्पिन की कीमत 19 डायमंड्स
  • 3rd स्पिन की कीमत 49 डायमंड्स
  • 4th स्पिन की कीमत 199 डायमंड्स
इवेंट के नियम (Image via Garena)
इवेंट के नियम (Image via Garena)

हर स्पिन करने के बाद में खिलाड़ियों को ग्रैंड प्राइज से कीमत रिवॉर्ड ग्यारंटी के साथ में मिल जाएगा। कुल 399 डायमंड्स खर्च होंगे।

Ad

Free Fire Max में Vampire Wings को कैसे हासिल करें?

स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में खिलाड़ियों गेम को बूट करना होगा। लक रॉयल में डायमंड वाली बटन पर टच करें।

स्टेप 2: गेमर्स को Vampire Wings वाले बटन पर टच करके इंटरफ़ेस को खोलना होगा।

स्टेप 3: गेमर्स डायमंड खर्च करके स्पिन के दौरान रैंडम इनाम को प्राप्त करें।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications