Free Fire में हायातो कैरेक्टर को हासिल करने का तरीका

Image Credits: ff.garena.com
Image Credits: ff.garena.com

Free Fire में काफी अलग-अलग तरीके के कैरेक्टर्स मौजूद है। गेम में 30 से ज्यादा कैरेक्टर्स है। गेम में एडम और ईव के अलावा हर एक कैरेक्टर के पास अपनी अलग अनोखी ताकत है।

Ad

हायातो उनमें से प्रसिद्ध नाम है क्योंकि Free Fire में इसके पास 'बुशीडो' नाम की शक्तियां है। इस आर्टिकल हम जानेंगे कि इस तरह से आप Free Fire में हायातो को कैसे पा सकते हैं।


Free Fire में हायातो को हासिल करने का तरीका

हायातो मुफ्त में मौजूद नहीं है और खिलाड़ियों को इसे खरीदने के लिए इन-गेम शॉप का उपयोग करना होगा। इसके लिए आपको 8000 गोल्ड या 499 डायमंड्स लगेंगे।

इन स्टेप्स का पालन करके आप हायातो को Free Fire में हासिल कर सकते हैं:

स्टेप 1 : Free Fire खोलें और स्टोर के विकल्प पर क्लिक करें।

Press on the store icon

स्टेप 2: इन-गेम स्टोर खुल जाएगा। इसके बाद आपको कैरेक्टर्स के विकल्प पर क्लिक करना है।

Ad

स्टेप 3: इसके बाद कैरेक्टर्स की लिस्ट खुल जाएगी। यहां से हायातो को ढूंढें। इसके बाद पर्चेस के विकल्प पर क्लिक करें।

After finding Hayato, click on the purchase but

स्टेप 4: एक पॉप-अप खुलेगा, जहां आपसे पूछा जाएगा कि आप किस करंसी (मुद्रा) का उपयोग करना चाहते हैं। उसे चुनें और खरीद लें।

Ad

हायातो को सफलतापूर्वक खरीदने के बाद आपके पास इस कैरेक्टर्स को उपयोग करने का विकल्प आ जाएगा।


Free Fire में हायातो कैरेक्टर की विशेषताएं

Hayato in Free Fire

जैसा की हमने पहले बताया कि हायातो की ताकत 'बुशीडो' है। इससे आर्मर पेनिट्रेशन 8% बढ़ा देता है वहीं 10% तक मैक्स HP कम कर देता है। सबसे ज्यादा लेवल पर 10% कम होने पर आर्मर पेनिट्रेशन में 10% का सुधार होगा।

Ad

इस कैरेक्टर का एक और वर्जन है, जिसका नाम हायातो फायरब्रांड है और इसे अवेकनिंग मिशन्स पूरे करके हासिल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में मुफ्त में रूम कार्ड कैसे हासिल करें?

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications