Free Fire MAX में हर कोई अपनी लेवल बढ़ाना चाहता है। इसके लिए EXP पॉइंट्स की जरूरत होती है। हर मैच के बाद यह पॉइंट्स मिलते हैं और इन्हें ज्यादा मात्रा में हासिल करके आप लेवल बढ़ा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम Free Fire MAX में तेजी से लेवल बढ़ाने के तरीके के बारे में बात करने वाले हैं।
Free Fire MAX में तेजी से लेवल किस तरह बढ़ाएं?
प्लेयर्स की परफॉर्मेंस पर ही EXP की संख्या निर्भर होती है। अगर आप ज्यादा मैच खेलेंगे और बेहतर प्रदर्शन करेंगे, तो जरूर ही रैंक में सुधार होगा। हमेशा ही प्लेयर्स को ज्यादा EXP पॉइंट्स हासिल करने पर ध्यान देना चाहिए। इसके लिए आप बेहतर लोडआउट, ताकतवर कैरेक्टर्स और वेपन स्किन्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
लेवल बढ़ाने के लिए स्किल्स दिखाना जरुरी है। हालांकि, आप अपने EXP कार्ड्स को डबल भी कर सकते हैं। दरअसल, स्टोर में डबल EXP कार्ड मिलता है और यह कार्ड 7 दिन तक वैलिड रहता है। आप इसके बीच जितने भी मैच खेलेंगे, उसमे आपका स्कोर डबल रहेगा। स्टोर से कार्ड खरीदने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स का आप पालन कर सकते हैं:
स्टेप 1: Free Fire MAX खोलें और उसे पूरी तरह से अपडेट रखें।
स्टेप 2: "Store" के विकल्प पर जाएं।
स्टेप 3: आइटम के विकल्प में आपको डबल EXP कार्ड मिल जाएगा, आप उसे 100 डायमंड्स देकर खरीद सकते हैं
स्टेप 4: पेमेंट करने के बाद कार्ड वॉल्ट सेक्शन में आ जाएगा।
स्टेप 5: आप कार्ड को क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं।
अगर मुफ्त में इनाम चाहिए, तो गिल्ड के साइन-इन रिवार्ड्स में 50% EXP कार्ड मिलता है। आपको इसके बाद ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने होंगे।