GUIDE : Free Fire Max ऑनलाइन माध्यम से खेले जाने वाला लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम है जिसे करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर डाउनलोड किया गया है। इस टाइटल की सबसे महत्वपूर्ण स्किल हेडशॉट को माना जाता है। अगर गेमर्स मूवमेंट स्पीड के साथ में हेडशॉट मारने की महारत हासिल कर लेते हैं। वो आसानी से स्क्वाड को खत्म कर सकते हैं। इसलिए, इस आर्टिकल में हम आक्रामक गेमप्ले के साथ में हेडशॉट की दर को बढ़ाने पर टिप्स देने वाले हैं।
Free Fire Max में आक्रामक गेमप्ले के साथ हेडशॉट की दर कैसे बड़ा सकते हैं?
3) कैरेक्टर के साथ में पेट का कॉम्बिनेशन सही होना चाहिए
Free Fire Max में स्टोर के अंदर ढेर सारे कैरेक्टर्स और पेट्स के विकल्प मौजदू है। सभी में अनोखी ताकत होती है। गेमर्स आक्रामक गेमप्ले खेलने के लिए उचित कॉम्बिनेशन का चयन करें। गेमर्स Hayato के साथ में Rockie पात्र का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि, ये कॉम्बिनेशन सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है। Hayato पेनेट्रेशन की दर को 7.5% से 10% तक कम करता है। Rockie कुल डाउन समय को 15% तक कम करता है।
2) सेंसिटिविटी और HUD कंट्रोल सेटिंग
Free Fire Max में खिलाड़ियों को ज्यादातर कस्टमाइजेशन के विकल्प मिल जाते हैं। गेम के आधार पर देखा जाए, तो HUD कंट्रोल और सेंसिटिविटी सेटिंग सबसे महत्वपूर्ण होती है। गेमर्स HUD को एडजस्ट करके गेमप्ले इम्प्रूव कर सकते हैं और सटीकता से हेडशॉट मार कस्ते हैं। प्लेयर्स टू और थ्री फिंगर का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि, थ्री फिंगर में प्लेयर्स आसानी से बटन को मैनेज कर सकते हैं। जबकि टू फिंगर में थोड़ी कठिनाई देखने को मिलती है।
आक्रामक गेमप्ले के साथ में हेडशॉट प्रतिशत दर को बढ़ाने के लिए खिलाड़ियों को यहां पर सेंसिटिविटी सेटिंग दी गई है:
- जनरल : 90-100
- रेड डॉट : 60-75
- 2X स्कोप : 99
- 4X स्कोप : 95
- स्नाइपर स्कोप : 20-30
- फ्री लुक : 50-75
1) क्रॉसहेयर की जगह सही होना चाहिए
गेम के अंदर ऐक्युरेट ऐम और गेमप्ले को इम्प्रूव करने के लिए क्रॉसहेयर की गजह उचित मानी जाती है। क्रॉसहेयर की सही जगह होने पर फुर्ती से ऐम करके दुश्मन को हेडशॉट मार सकते हैं। गेमर्स ज्यादा-से-ज्यादा डैमेज देने वाली गन्स का इस्तेमाल करें। जैसे शॉटगन और स्नाइपर आदि। गेमर्स क्रॉसहेयर को खुद के आधार पर कस्टमाइज कर सकते हैं।