GARENA FREE FIRE का गेमप्ले लाइव स्ट्रीम कैसे करें YOUTUBE पर ?

Image Credit: Guru Gamer
Image Credit: Guru Gamer

Garena Free Fire सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले गेम्स में से एक है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जैसे Twitch, YouTube Gaming आदि। FREE FIRE एक फ्री टू प्ले बैटल रॉयल गेम है जिसको गरेना ने लांच किया है। यह गेम गरेना वालो ने लांच किया है एंड्राइड और IOS डिवाइस के लिए। जैसा की आप जानते हैं कंटेंट बनाना आज कल बहुत फेमस हो गया है और बहुत से यूटूबेर गेमप्ले को लाइव स्ट्रीम करते हैं लोगों को मनोरंजन देने के लिए। अगर आप कोई तरीका ढूंढ रहे हैं FREE FIRE को यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम करने का तो यह आर्टिकल ख़ास आपके लिए है। यह चीज़ याद रखें की लाइव स्ट्रीम करने के लिए आपके काम से काम 1000 सब्सक्राइबर होने चाहिए कंपनी के नए रूल्स के हिसाब से। अगर आप अभी इतने सब्सक्राइबर नहीं हासिल कर पाए हैं तो यूट्यूब पर वीडियोस डालते रहिये जब तक आप इस मुकाम पर नहीं पहुँचते।

Ad

यहाँ नीचे दो तरीके बताये गए हैं गेम को यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम करने के :

मेथड 1: Youtube ऍप के ज़रिये

यह सबसे आसान तरीका है अपना गेम लाइव स्ट्रीम करने का :

# 1 यूट्यूब ऍप खोलें और ऊपर एक कैमरा बटन को ढूंढें।

#2 उसके बाद लाइव वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

#3 माइक्रोफोन और बाकी चीज़ो की परमिशन दें जिसकी ज़रूरत होती है स्ट्रीम करने के लिए।

YOUTUBE
YOUTUBE

#4 अपनी स्ट्रीम का नाम , डिस्क्रिप्शन और बाकी डिटेल्स डालें जो आप डालना चाहते हैं। फिर फ़ोन ICON पर क्लिक करें।

Ad

#5 सब सही तरीके से हो जाने के बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें फाइनली यूट्यूब पर लाइव जाने के लिए।

YOUTUBE
YOUTUBE

मेथड 2: DU रिकॉर्डर के ज़रिये :

Ad
Image Credit: Red Creative
Image Credit: Red Creative

आप DU स्क्रीन रिकॉर्डर का प्रयोग भी कर सकते हैं अपना गेमिंग कंटेंट यूट्यूब पर डालने के लिए। आपको यह एप्लीकेशन अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना होगा जिसके बाद इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान होता है लाइव स्ट्रीम शुरू करने के लिए। नीचे दिया गया वीडियो देख लें पूरे प्रोसेस को समझने के लिए :

Ad

youtube-cover

अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन करना ना भूलें अपना लाइव स्ट्रीम और बेहतर बनाने के लिए।

Edited by raghav2mathur
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications