Garena Free Fire सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले गेम्स में से एक है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जैसे Twitch, YouTube Gaming आदि। FREE FIRE एक फ्री टू प्ले बैटल रॉयल गेम है जिसको गरेना ने लांच किया है। यह गेम गरेना वालो ने लांच किया है एंड्राइड और IOS डिवाइस के लिए। जैसा की आप जानते हैं कंटेंट बनाना आज कल बहुत फेमस हो गया है और बहुत से यूटूबेर गेमप्ले को लाइव स्ट्रीम करते हैं लोगों को मनोरंजन देने के लिए। अगर आप कोई तरीका ढूंढ रहे हैं FREE FIRE को यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम करने का तो यह आर्टिकल ख़ास आपके लिए है। यह चीज़ याद रखें की लाइव स्ट्रीम करने के लिए आपके काम से काम 1000 सब्सक्राइबर होने चाहिए कंपनी के नए रूल्स के हिसाब से। अगर आप अभी इतने सब्सक्राइबर नहीं हासिल कर पाए हैं तो यूट्यूब पर वीडियोस डालते रहिये जब तक आप इस मुकाम पर नहीं पहुँचते।
यहाँ नीचे दो तरीके बताये गए हैं गेम को यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम करने के :
मेथड 1: Youtube ऍप के ज़रिये
यह सबसे आसान तरीका है अपना गेम लाइव स्ट्रीम करने का :
# 1 यूट्यूब ऍप खोलें और ऊपर एक कैमरा बटन को ढूंढें।
#2 उसके बाद लाइव वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
#3 माइक्रोफोन और बाकी चीज़ो की परमिशन दें जिसकी ज़रूरत होती है स्ट्रीम करने के लिए।
#4 अपनी स्ट्रीम का नाम , डिस्क्रिप्शन और बाकी डिटेल्स डालें जो आप डालना चाहते हैं। फिर फ़ोन ICON पर क्लिक करें।
#5 सब सही तरीके से हो जाने के बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें फाइनली यूट्यूब पर लाइव जाने के लिए।
मेथड 2: DU रिकॉर्डर के ज़रिये :
आप DU स्क्रीन रिकॉर्डर का प्रयोग भी कर सकते हैं अपना गेमिंग कंटेंट यूट्यूब पर डालने के लिए। आपको यह एप्लीकेशन अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना होगा जिसके बाद इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान होता है लाइव स्ट्रीम शुरू करने के लिए। नीचे दिया गया वीडियो देख लें पूरे प्रोसेस को समझने के लिए :
अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन करना ना भूलें अपना लाइव स्ट्रीम और बेहतर बनाने के लिए।